फोर व्हीलर ने मारी टक्कर बाइक को बाइक सवार गंभीर रूप से घायल। बाल बाल बचे लोग

फोर व्हीलर ने मारी टक्कर बाइक को बाइक सवार गंभीर रूप से घायल। बाल बाल बचे लोग
झरिया।
पाथरडीह के हॉट तल्ला अंबेडकर चौक में के समीप एक अज्ञात सफेद रंग की चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टकरर मार फरार हो गया,जिसमे बाइक सवार युवक रौशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए,वही साथ में बैठे एक युवक को हल्की चोट आई है,वही युवक,एवम स्थानियो का कहना है कि आए दिन इस मोड़ पर बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है कभी किसी के घर पर तो कभी दीवार पर एवं आम जन को चोट लगती रहती है साथी शाम के समय में तेज गति पर बड़े बहनों का आमगवन यहां पर होता है जिसे रोकने के लिए कोई वेरिगेटर कहीं नहीं लगाया गया इस रास्ते में तीन-चार स्कूल भी पड़ते हैं कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा बस्ती है वहीं आज की घटना के बारे में बताया कि एक सफेद रंग का नंबर
JH10BJ 3557 तीव्र गति से उधर से आ रहा था और बाइक सवार को टक्कर मार
जिससे वह गंभीर घायल हालत में उसे उठाकर चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, वहीं स्थानीय ने बताया कि समय में कम उम्र के युवक शराब के नशे में भूत होकर
बड़े-बड़े वाहन लेकर रोड पर मटरगश्ती करते
हैं और तीन गति चलते हैं जिसका पड़ता है इस सफेद रंग के वहां में भी तेज गति से लेकर जिसके कारण यह घटना घटी किंतु प्रशासन की नींद नहीं खुलती कभी-कभार सिर्फ आई वाह के लिए बाइक चेकिंग किया जाता है शाम डलते ही सब समाप्त हो जाता है,
वही घायल युवक ने बताया जब नहीं तब प्रशासन केवल बाइक सवार को चेकिंग करके फाइन काटता है मगर फोर व्हीलर हो एवं बड़ेगा ड़ियों वह सबों को चेकिंग रोज क्यों नहीं लगाया जाता है वजह क्या है।
जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहि