अवैध रूप से बीसीसीएल क्वाटर लेने का इंचार्ज रामचंद्र पासवान पर पैसा लेकर क्वाटर देने का गलत आरोप लगा रहे हैं ।

अवैध रूप से बीसीसीएल क्वाटर
लेने का इंचार्ज रामचंद्र पासवान पर पैसा लेकर क्वाटर देने का गलत आरोप लगा रहे हैं ।

भौरा चार नंबर बीसीसीएल कंपनी द्वारा के क्वाटर भगत सिंह के पास रहने वाले विस्थापितो के द्वारा क्वाटर को लेकर हो रहे राजनीतिक और क्वाटर इंचार्ज रामचंद्र ्पासवान पर पैसा लेकर क्वाटर
देने का लगा रहे गंभीर आरोपों क्वाटर लेने वाला विस्थापित रैयत संजय रवानी ने निराधार बताते हुए उसी क्वाटर में
अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर एक प्रेस वार्ता आयोजन कर क्वाटर लेने की प्रकिया को कानूनी बताते हुए क्वाटर इंचार्ज रामचंद्र पासवान पर लग रहे सभी आरोपों को गलत बताया है विस्थापित रैयत संजय रवानी ने यह भी बताया कि क्वाटर इंचार्ज रामचंद्र पासवान निष्पक्ष होकर सभी विस्थापितों को सुरक्षित स्थान पर क्वाटर देने
और विस्थापित रैयत को बसाने का काम कर रहे है कुछ असामाजिक तत्व लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है इसलिए अनाप-शनाप आरोप क्वाटर
इंचार्ज रामचंद्र पासवान और हमे अवैध रूप से क्वाटर लेने का आरोप लगा रहे है मेरे पास बीसीसीएल कंपनी द्वारा क्वाटर में रहने के लिए दस्तावेज है और झरिया विधायक रागिनी सिंह के द्वारा भौरा बीसीसीएल महाप्रबंधक को मुझे क्वाटर देने का भी दस्तावेज है इसलिए मैं भौंरा बीसीसीएल महाप्रबंधक से नम्रतापूर्वक
अनुरोध करता हूँ कि जितना जल्द हो सके असामाजिक तत्व युवक भारतीय युवा मोर्चा स्टेटस प्रेसिडेंट करण पासवान पर अंकुश लगाकर कानूनी करवाई करें नहीं तो विस्थापित रैयत भौरा बीसीसीएल कंपनी का कांटा घर और माइन्स को बंद करने का काम करेंगें।पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000