कांग्रेस झूठी गारंटी देती है..PM मोदी का खरगे के बहाने कांग्रेस पर हमल

*कांग्रेस झूठी गारंटी देती है..PM मोदी का खरगे के बहाने कांग्रेस पर हमला….*

रांची: झारखंड विधानसभा के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. शहर के चेतना मैदान में भारी भीड़ को देखकर जय जोहार से अपने भाषण की शुरुआत की और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है. गढ़वा की धरती से प्रदेश के सभी भाई-बहनों को सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि हर बूथ में जाकर मेहनत करें. पीएम मोदी ने रोटी, बेटी और माटी की पुकार और झारखंड में भाजपा सरकार का आह्वान किया. पीएम मोदी ने हरियाणा जीत और झारखंड में परिवारवाद का जिक्र कर इंडिया अलायंस पर हमला बोला.

पीएम मोदी बीजेपी के संकल्प पत्र की प्रशंंसा करते हुए कहा, भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है. पीएम मोदी ने झारखंड की धरती पर हरियाणा जीत का जिक्र करते हुए कांग्रेस और इनके साथी दलों की घोषणाओं पर पर भरोसा नहीं करने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने कहा, अभी ताजा ताजा हरियाणा ने इनको सबक सिखाया है. सभी को कुछ ना कुछ झूठ बेचने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा वालों ने इनके झूठ को टिकने नहीं दिया. कांग्रेस और उसके साथी जहां-जहां भी झूठ बोल कर सकता में आए हैं, उन राज्यों को उन्होंने बर्बाद कर दिया. इन्होंने हिमाचल को तबाह करके रख दिया है. वहां कर्मचारियों के सामने सैलरी और पेंशन तक का संकट आने लगा है. अपने हक के लिए कर्मचारियों को आंदोलन करने पड़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने तेलंगाना और कर्नाटक का भी जिक्र किया और कहा कि तेलंगाना में भी कांग्रेस सरकार के कोरे वादों की वजह से वहां की जनता पस्त पड़ गई है. कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है उसे तो कांग्रेस के भीतर ही तमाम घमासान मचा है. कांग्रेस के जो अध्यक्ष हैं उन्होंने ही मान लिया है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देता है. मैं तो हैरान हूं पता नहीं कैसे, हमारे खड़गे जी के मुंह से जाने अनजाने सच निकल गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो अनाप-शनाप घोषणाएं हैं यह राज्यों को दिवालिया कर रही है, इसलिए आपको कांग्रेस और उसके साथियों के घोषणाओं पर कभी भी भरोसा नहीं करना है.

झारखंड चुनाव में पीएम मोदी ने हरियाणा चुनाव की जीत की बात की और वहां डबल इंजन सरकार आने के फायदे गिनाए. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था उसको पूरा किया है. झारखंड में भाजपा सरकार बनने के बाद 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरने का वादा करते हुए पीएम मोदी ने हरियाणा का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई और अभी एक महीना भी नहीं हुआ है. वहां के नौजवान डबल दिवाली मना रहे हैं क्योंकि सरकार ने आते ही बिना खर्ची बिना पर्ची 25000 लोगों को रोजगार दे दिया. जो वादा किया था उसको पूरा कर दिया.

पीएम मोदी ने कहा, आपने कुछ महीने पहले दिल्ली में लगातार तीसरी बार भाजपा-एनडीए सरकार बनाई. अब झारखंड में विधानसभा का चुनाव है, हम सभी को मिलकर यहां भाजपा-एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनानी है. पीएम मोदी ने आगे कहा, भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है.

पीएम मोदी ने कहा, झारखंड का एक और बहुत बड़ा दुश्मन है और वह है- परिवारवाद. JMM-कांग्रेस-RJD, ये तीनों दल घोर परिवारवादी हैं.ये लोग चाहते हैं कि सत्ता की चाबी केवल इन्हीं के परिवार के पास रहे. पीएम मोदी ने संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए आगे कहा, माताओं, बहनों, बेटियों के कल्याण के लिए झारखंड भाजपा के संकल्प पत्र में अनेक संकल्प लिए गए हैं. ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने माताओं-बहनों को 2,100 रुपये दिए जाएंगे। गरीब परिवार की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत पहले गैस कनेक्शन दिए गए, अब झारखंड में बनने जा रही भाजपा सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी इसके साथ अगले साल दीपावली और रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी देगी.

पीएम मोदी ने कहा, इस समय छठ का उत्साह भी चारों तरफ दिख रहा है. मैं छठी मैया की उपासना करने वालों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. झारखंड में ये चुनाव ऐसे समय हो रहे हैं, जब पूरा देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है यानी आने वाले 25 वर्ष देश और झारखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी तब 50 वर्ष का होने वाला होगा.

बता दें कि गढ़वा जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है. भाजपा ने गढ़वा से सत्येंद्रनाथ तिवारी और भवनाथपुर से भानुप्रताप शाही को अपना उम्मीदवार बनाया है. पीएम मोदी दिल्ली से गया होते हुए गढ़वा पहुंचे थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000