नमाज के बाद झरिया विधानसभा राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा जहीरूद्दीन खान ने मस्जिद मोहल्ला के सदर साहब

दिन शुक्रवार दिनांक 8 नवंबर 2024 जुम्मे की नमाज के बाद झरिया विधानसभा राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा जहीरूद्दीन खान ने मस्जिद मोहल्ला के सदर साहब जुबेर खान पाथरडीह निवासियों से मिले और सच्चाई का बयान किया
और अपने बात को रखें सभी के सामने और सभी से मिले हमारा संकल्प और आपका साथ झरिया विधानसभा से
राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के कर्मठ, सुयोग्य वरिष्ठ पत्रकार प्रत्याशी
जहीरुद्दीन खान
क्रम सं० 4 पानी टंकी (Water Tank) चुनाव चिन्ह पर 20 नवम्बर 2024 को बटन दबायें और सुविधाओं से परिपूर्ण नया झरिया धनबाद शहर में बसायें।
चुनाव चिन्ह
पानी टंकी
अब झरिया बचाने का झूठा वादा और लुट को रोकने के लिए आईये दृढ़ संकल्प लेकर अंधेरे से उजाले की ओर चलें ।
निवेदक :
झरिया – 41 की आम जनता और जागरूक मतदाता।
आप मतदाता मुझे क्यों वोट दें ?
आपके लिए जानना जरूरी है!
झरिया जो पुरे देश में कोयला राजधानी के नाम से विख्यात है, यहाँ के कोयले से देश के कल कारखाने चल रहे हैं। राज्य सरकार और केन्द्र सरकार रॉयल्टी लेती है। लेकिन यहाँ के मजदूरों और झरियावासियों का क्या हाल है । हमारे जनप्रतिनिधियों ने और सरकार ने झरिया का क्या हाल बना दिया है यह आप भलीभांति जान रहे हैं। पानी की एक-एक बूंद के लिए आप तड़पते रहते हैं। प्रदूषण से संक्रमित हैं। कोयला खदानें जो बिना प्रदूषण के कोयला निकालने का काम कर रही थीं भ्रष्टाचार यानी बालू भराई नहीं होने के कारण बंद हो गई। आज आउटर्सोसिंग के माध्यम से आपाधापी में कोयला निकालकर आपके घरों को धाराशायी किया जा रहा है। आपको अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। आप दहशत के साये में जी रहे हैं। जब चुनाव आता है झरिया बचाने की बात होती है, पर हकीकत है कि झरिया बचाने की बात करने वाले ही झरिया को लुट चुके हैं और लुट रहे हैं। आपकी सुरक्षा और जानमाल खतरे में है।
हमारी आपसे अपील है कि आप एक मौका मुझे दें। आपने एनडीए और इण्डिया दोनों गठबंधन के उम्मीदवारों को मौका दिया है। मैं तीसरे मोर्चे के रूप में निष्पक्ष छवि के साथ आपके सामने हूँ। नया झरिया बनाने के लिए सामने आया हूँ, जहाँ सारी सुविधाऐ होंगी। पाथरडीह से जोशी न्यूज़ का रिपोर्टर मुजाहिद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000