थाना सुदामडीह क्षेत्र में सीआईएफ सुदामडीह थाना प्रभारी जोरा पोखर इंस्पेक्टर डीएसपी सिंदरी के द्वारा चेकपोस्ट पर कोयला लदे 12 ट्रक जब्त, चालकों व मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी

थाना सुदामडीह क्षेत्र में सीआईएफ सुदामडीह थाना प्रभारी जोरा पोखर इंस्पेक्टर डीएसपी सिंदरी के द्वारा चेकपोस्ट पर कोयला लदे 12 ट्रक जब्त, चालकों व मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी

सुदामडीह क्षेत्र पुलिस ने नगीना बाजार चेक पोस्ट मुख्य सड़क चंदन कियारी की और जाने वाली अवैध कोयला लदे गाड़ियों ट्रक को शुक्रवार को पूर्वाह्न 9 बजे मोहलबनी बिरसा पुल के चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान कोयला लदे 12 ट्रकों को जब्त किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी 12 ट्रकों को सुदामडीह थाना लाकर कागजात की जांच की। ट्रक चालक सही कागजात नहीं दिखा सके। सिर्फ दो दिन पूर्व का चालान मिला है। जानकारी के अनुसार सभी ट्रक निचितपुर से कोयला लोड कर रघुनाथपुर पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे। ट्रकों में जे एच10 एबी 1922, जेएच 10 ए एल 5014, जेएच 10 एजी 4075, जेएच 10 वाई 7122, जेएच 10 एए 9367, जेएच 10 एबी 5616,
जेएच 02 जेएच 0668, जेएच 10 एएक्स 3600, जेएच 10 ए डब्लू 4150, जेएच 10 एडी 7311, जेएच 10 एक्यू 5155, एवं एक बिना नंबर का लोड ट्रक शामिल है। जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या सभी ट्रकों के चालान एक दिन पूर्व बनाए गए हैं। हेराफेरी की जांच के लिए डीएमओ को पत्र लिखा गया है। उनके जांचोपरांत मामला स्पष्ट हो पाएगा। सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम ट्रकों के चालकों व मालिकों के विरुद्ध कोयला हेराफेरी करने के मामले में कांड संख्या 68/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000