राजा साह की। हत्या की आत्महत्या विषय जांच के घटना मंगलवार देर रात्रि की है।

सिंदरी/ धनबाद। सिंदरी गौशाला स्थित टासरा डी ए वी स्कूल के पीछे मोहम्मद नसीम खान के आवास में भाड़े में रह रहे युवक लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद गौशाला ओपी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद भेजने की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मकान मालिक ने कमरा बंद होने की सूचना गौशाला ओपी में दी। जानकारी पर पहुंचे गौशाला ओपी प्रभारी चिंतामन रजक ने लोगों के सहयोग से कमरे को खुलवाया। कमरे के अंदर भाड़े दार राजा साव का शव जमीन पर पड़ा मिला एवं पंखे पर लगभग कुछ कपड़ा बांधा पाया गया और कपड़े का कुछ भाग मृतक के गले में पाया गया। यही नहीं मृतक के कान में कटा हुआ एवं खून से लड़फद देखा गया है।
गोशाला ओपी प्रभारी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। बताया जाता है कि राजा साव बी आई टी केंपस स्थित गारा इलेक्ट्रिकल में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। वह 10 दिन बाद अपने पैतृक निवास सीतामढ़ी के बेगरनीया से मंगलवार को लौटा था। मृतक सिंदरी लौटकर काम पर नहीं लौटा था। मृतक सीतामढ़ी निवासी सोनेलाल साव का पुत्र था। मृतक की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है। बताया जा रहा है कि परिजन सिंदरी के लिए रवाना हो गए ।