17 वीं पीएम – किसान योजना में बलियापुर कृषि विज्ञान केंद्र में संसाद का स्वागत* बलियापुर।

*17 वीं पीएम – किसान योजना में बलियापुर कृषि विज्ञान केंद्र में संसाद का स्वागत* बलियापुर।
मंगलवार को बलियापुर के कृषि विज्ञान केंद्र में धनबाद के सांसद ढूलु महतो के करकमलों द्वारा दीप प्रजवल्लित कर 17 वीं पीएम – किसान योजना की शुरुवात की गई। संसाद के साथ द्वीप प्रज्जविलत करने में कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी सह वरिय वैज्ञानिक डॉक्टर ललित कुमार दास, देवकांत प्रसाद (वैज्ञानिक), ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, किसान लक्ष्मी देवी लोग सामिल हुए। वैज्ञानिक ललित कुमार दास ने सांसद को फूल का बुके एवं सॉल देकर कृषि विज्ञान केंद्र में स्वागत एवं अभिनन्दन किया, उपरांत घनश्याम ग्रोवर को भी फूल का बुके देकर स्वागत किया गया। आपने अभिभाषण में सांसद ने जाति, भाषा, बाहरी – भीतरी आदि का बोध हटाकर एक होकर राष्ट्र की सेवा भाव से प्रेरित होकर कार्य करने को कहा। श्री महतो ने विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सादगी, आध्यात्म और देशप्रेम से ओतप्रोत रह कर देश सेवा एवं जन सेवा करने की बात कही, जो सर्वोपरी है। सांसद ने आगंतुक सभी किसानों के साथ वाराणसी से प्रसारित प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव सुना एवं कार्यक्रम के अंत में कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में फलदार इलाहबाद सफेदा अमरुद का पौधा लगाया। मौके पर डॉ सीमा सिंह (वैज्ञानिक), डॉ राजीव कुमार (वैज्ञानिक), रमन कुमार श्रीवास्तव, श्यामल सरकार, संजय कुमार के अलावा मुख्य रूप से किसानों में कुर्बान अंसारी, गरिधारी महतो, मीणा देवी, सीमा देवी सहित सैकड़ों किसान एवं भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।