सेल चासनाला कॉलियरी के डिप माइन खदान के बत्ती घर में सिंडिकेट ठेकेदार और मजदूरों में हुई झड़प,

सेल चासनाला कॉलियरी के डिप माइन खदान के बत्ती घर में सिंडिकेट ठेकेदार और मजदूरों में हुई झड़प

मारपीट के बाद कोलियरी क्षेत्र में तनाव का माहौल हैं, ठेका मजदूरों की पिटाई से आक्रोश ,गरमाई मजदूर राजनीति। बताते चलें की ठेका मजदूर कई सूत्रों मांग की लेकर मजदूर प्रथम पाली में कार्य बंद किए हुए थे कुछ मजदूर यूनियन मजदूरों द्वारा बंदी का समर्थन कर रहे थे कुछ यूनियन बंदी के विरोध में थे । मजदूरों ने बताया की द्वितीय पाली में सेल कर्मी उपेन्द्र पांडे , सिंडिकेट ठेकेदार समर्थक ब्रजेश पांडेय, शैलेंद्र पांडे के साथ आए और बत्ती घर में ही मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दिए जिससे मजदूरों में डर का माहौल हैं । सूत्रों ने बताया की ठेकेदार समर्थक की भी जमकर कुटाई हुई हैं , बाद में बत्ती घर में छुपकर उन्होंने अपनी जान बचाई। मारपीट, झड़प की खबर पाकर स्थानीय पुलिस पहुची और मामले को शांत कराया। इस घटना के बाद से सिंडिकेट ठेकेदार काम बंद किए हुए हैं ।सेल प्रबंधन का बात कोई सुन नही रहा हैं। मजदूरों की पिटाई पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश नेता शमशेर आलम, आरसीएमयू इंटक नेता बमभोली सिंह ,जनता श्रमिक संघ के अध्यक्ष साजन सिंह , सचिव राजकुमार सिंह ने घटना पर दुःख प्रकट किया और विरोध जताया, कारवाई और उपेन्द्र पांडे पर विभागीय जांच की मांग की ।आइए जानते हैं क्या कहते हैं मजदूर और मजदूर यूनियन नेता?

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000