गुरुवार की रात पेट्रोल के पेमेंट में हुए विवाद में दो भाईयों की हुई पिटाई, एक की स्थिति गंभीर

गुरुवार की रात पेट्रोल के पेमेंट में हुए विवाद में दो भाईयों की हुई पिटाई, एक की स्थिति गंभीर

सिंदरी । गुरुवार को देर रात पेट्रोल के आनलाइन भुगतान को लेकर एच पी पेट्रोल पंप डोमगढ़ रोड के कर्मियों से विवाद के बाद पंप कर्मियों ने अजीत सिंह और उसके भाई विक्की सिंह को लाठी डंडे से क्रूरता पूर्वक पिटाई कर दी। जिसमें विक्की का सर फट गया और जबड़ा टूट गया है।
अजीत सिंह विक्की को लेकर अशर्फी हास्पीटल धनबाद पहुंचा, जहां विक्की की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अजीत ने बताया कि विक्की को अभी तक होश नहीं आया है। घटना के संबंध में अजीत ने बताया कि गुरुवार को देर रात वह अपने बाईक में 200 रुपए का पेट्रोल डलवाया था। आनलाइन पेमेंट कर रहा था, परंतु सिस्टम में खराबी के कारण आनलाइन पेमेंट नही हो पा रहा था। इस पर विवाद हुआ और पेट्रोल पंप कर्मियों ने दोनो भाईयों की लाठी डंडे से पिटाई कर दिया। विक्की सिंह के छोटे भाई अजीत सिंह ने गौशाला ओपी में रोहड़ाबाँध बस्ती निवासी धीरज सिंह सहित अन्य 8 से 10 कर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
गौशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि जांच चल रही है। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000