बिरनी-सरिया मुख्य पथ पर पंदनाखुर्द गांव के समीप सोमवार को बासुदेव सहोदरी फ्यूल्स का उद्घाटन

बिरनी-सरिया मुख्य पथ पर पंदनाखुर्द गांव के समीप सोमवार को बासुदेव सहोदरी फ्यूल्स का उद्घाटन
बगोदर विधायक श्री नागेंद्र महतो जी ने किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्र में पेट्रोल पंप खुलने से वाहन चालकों को उनके गांव के पास ही पेट्रोल और डीजल की सुविधा मिल सकेगी।साथ ही पेट्रोल पंप का संचालक विजय मंडल जी को बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।मौके पर प्रमुख प्रीति कुमारी,जिला मंत्री देवनाथ राणा, जिप प्रतिनिधि हरिहर मंडल,भाजपा वरिष्ठ नेता नकुल मंडल, लक्ष्मण दास,तुलसी यादव,प्रेमचंद कुशवाहा,रंजित मंडल,विनोद यादव,टिंकू साव,सतीश मंडल, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें।