अलकडीहा ओपी के सुरंगा, पहाड़ीगोड़ा में कई अवैध माइंस और आउट सोर्सिंग कोलियरी से कोयला

अलकडीहा ओपी के सुरंगा, पहाड़ीगोड़ा में कई अवैध माइंस और आउट सोर्सिंग कोलियरी से कोयला

निकलकर बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी’… खबर पर BCCL प्रबंधन, वन विभाग, CISF और पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी अभियान चलाकर कई अवैध मुहाने को डोजरिंग कर बंद किया। उक्त क्षेत्र में आज भी दर्जनों मुहाने है। जहां से अवैध उत्खनन आज भी हो रहा है। अगर जिला प्रशासन और वन विभाग जांच कर सभी अवैध खनन स्थल को बंद करा दे तो काफी हद तक कोयला तस्करी पर रोक लग सकता है। इसे लेकर बीसीसीएल के लोदना एरिय के नॉर्थ तीसरा परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप ने कहा कि सूचना पर अवैध माइंस की भारी करने गए थे कुछ माइंस की भराई की गई है अभी कई और भी अवैध माइंस है जिसकी भराई की

जाएगी, कहा कि इसे लेकर पुलिस पदाधिकारी से भी लिखित शिकायत की जाएगी।

आप को बताते चले कि अलकडीहा के सुरूंगा, पहाड़ीगोड़ा के अलावा अन्य आसपास के क्षेत्रों में आज भी डंके की चोट पर

कोयला तस्करी जारी है। खरीददार भी जो इंतजार में थे। वे भी बेधड़क बोली लगाकर इसका भरपूर फायदा उठा रहे है। वैसे

भी चुनाव के समय से ही इस थाना क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार डंके की चोट पर चलते आ रहा है। कारण जिले के सभी

अधिकारी चुनाव में व्यस्त थे। जिसका कोयला तस्कर भरपूर फायदा उठाते हुए अवैध उत्खनन और आउट सोर्सिंग से कोयला लुट

कर मालामाल बन बैठे है।

यह सारा खेल उसी क्षेत्र के एक अवैध कोयले का बेताज बादशाह के इशारे पर खेला जा रहा है। चुनाव के दौरान यहां बलियापुर

सीओ ने छापेमारी कर लगभग 50 टन अवैध कोयला सहित कोयला तौलने वाला तराजू पकड़ा था। कुछ दिनों तक मामला शांत

होते ही एक बार फिर इस क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार शुरू हो गया है। अवैध माइंस से और आस पास के कोलियरियों से

कोयला वही के एक भट्टे में पहुंचता है जहां से रात के अंधेरे में ट्रकों के माध्यम से गोबिंदपुर के भट्ठा में खपता है। सूत्रों की माने तो

प्रतिदिन 6 से 7 ट्रक कोयला का तस्करी हो रहा है। वहीं कुछ स्थानीय झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने बताया झूठ मटका माननीय

हमारे मुख्यमंत्री को बदनाम किया जा रहा यह सारा साड़ी स्थानीय पुलिस प्रशासन का काम है चोरी करवाना हम बहुत जल

मुख्यमंत्री महोदय से बात करके धनबाद के एसपी महोदय पर कार्रवाई करवाएंगे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000