धनबाद की ओर से आती हुई मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर एक महिला वकील की पेलोडर के चपेट में आने से हुई मौत।

पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर आई शैव कोअपने कब्जे में लिया उसके बाद रोड पर हजारों का जमावड़ा लग गई इसी बीच झरिया के नामी ग्रामीण वकील राधेश्याम गोस्वामी भीड़ में उपस्थित थे बीसीसीएल महाप्रबंधक को फोन करके बुलाया गया लेकिन वह

समय पर उपस्थित नहीं हो पाए हैं।
धनबाद झरिया रोड बना मौत का कुआं झरिया के दुखरणी मंदिर कतरास मोड़ मे ऐना भगतडीह के राजपुर कोलियारी के पेलोडर के द्वारा डिगावाडीह निवासी नेहा वर्मा जो पेशे से धनबाद मे वकील थी जो आज दिन सोमवार को दोपहर 03 बजे धनबाद कोर्ट कर -कर अपना घर जा रही थी इसी बीच कतरास मोड़ में भगतडीह राजापुर कोलियरी के पेलोडर अचानक वकील साहिबा के गाड़ी में धक्का मारी और वकील साहिबा के पति मोटरसाइकिल से फेंका गए और पेलोडर वकील साहिबा के कुचलते हुए भागने की कोशिश करने लगी पेलोडर के चालक को पुलिस अपने कब्जे ले लिया वहां मौजूद लोगों का कहना है कि यह घटना आए दिन घाटते रहती है, प्रशासन स्थानीय, विधायक किसी तरह का कोई भी सुविधा आम नागरिकों के लिए ठोसपहल नहीं करते हैं और वहा मौजूद लोगों का कहना है कि गाड़ी इस रास्ता से अगर गुजरते रहेगी तो रोज यह घटना घटती रहेगी लोगों को कहना है कि कोलयारी का कोई भी गाड़ी इस रास्ता से नहीं जाने दिया जाए तभी पब्लिक का जान आम नागरिकों का जान बचेगी खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर ना जन प्रतिनिधि, झरिया विधायक, अंचल अधिकारी झरिया ,बीसीसीएल महाप्रबंधक पदाधिकारी फोन करने के बावजूद भी उपस्थित नहीं हो पाए घटनास्थल पर
कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000