सरकारी काम में भी घोटाला कौन करेगा जांच। दुखद : 4.76 करोड़ खर्च के बाद भी धनबाद का न्यू टाउन हॉल दो साल में ही जर्जर*

सरकारी काम में भी घोटाला कौन करेगा जांच। दुखद : 4.76 करोड़ खर्च के बाद भी धनबाद का न्यू टाउन हॉल दो साल में ही जर्जर*

क्या सरकारी अधिकारी जिसका देखरेख में काम हुआ उसके ऊपर झारखंड सरकार कार्रवाई करेंगे या कमीशन लेकर वह भी चुप की सा देंगे

*धनबाद :* धनबाद के न्यू टाउन हॉल की 112 कुर्सियां दो साल में ही टूट गयीं. 34 में आधा दर्जन एसी खराब हो गये हैं. शौचालय के नल से पानी नहीं गिर रहा है. 4.76 करोड़ की लागत से न्यू टाउन हॉल का जीर्णोद्धार किया गया था.

बताया जाता है कि शहर में एकमात्र न्यू टाउन हॉल है, जहां सरकारी सहित हर तरह के कार्यक्रम होते हैं. 1980 में जिला परिषद ने न्यू टाउन हॉल का निर्माण कराया था. लंबे समय के बाद 2019 में इसका जीर्णोद्धार किया गया. इस 4.76 करोड़ खर्च किये गये. रांची की एक एजेंसी को इसका टेंडर मिला. न्यू टाउन हॉल के जीर्णोद्धार में तीन साल लग गये. जीर्णोद्धार कार्य को लेकर अधिकारियों व एजेंसी के बीच भी खूब खींचतान हुई. इस दौरान कई माह तक काम भी बंद रहा. 2022 में एजेंसी ने काम पूरा कर जिला परिषद को सौंप दिया. दो साल में ही न्यू टाउन हॉल की स्थिति खराब होने गयी. यहां की 112 कुर्सियां टूट गयीं. 34 में आधा दर्जन एसी खराब हो गया. लाइट की स्थिति भी ठीक नहीं है. महिला व पुरुष शौचालय तो है, लेकिन नल से पानी नहीं गिरता है. जो टंकी लगी है, उसका पाइप भी टूट गया है. हॉल के पिछले हिस्से में गंदगी का अंबार है.

*जीर्णोद्धार में क्या-क्या हुआ काम?*

न्यू टाउन हॉल को पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया. चार टन के 34 एसी लगाये गये. लाइट, माइक सिस्टम से सुसज्जित स्टेज बनाया गया. साउंड प्रूफ दीवार, पुश बैक चेयर, सोफा, रोलिंग पर्दा लगाया गया. मखमली फर्श व बालकनी भी बनाये गये. आधुनिक शौचालय, जेनेरेटर, पार्किंग, दो ग्रीन रूम और 875 लोगों के बैठने की कुर्सी की व्यवस्था की गयी.

*आज क्या है स्थिति?*

न्यू टाउन हॉल में नहीं दिखता मखमल का फर्श. दो साल में ही न्यू टाउन हॉल की स्थिति इतनी खराब हो गयी कि यहां मखमल का फर्श नहीं दिखता. न ही रोलिंग पर्दा है. चार टन का 34 एसी में आधा दर्जन खराब हो गये. शौचालय तो ठीक ठाक बना है, लेकिन नल से पानी नहीं निकलता है. इसके कारण इससमें हमेशा बदबू आती है. लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं.

*न्यू टाउन हॉल के एक दिन का कॉमर्शियल किराया 70800 रुपये*

न्यू टाउन हॉल का एक दिन का कॉमर्शियल किराया 70800 रुपये है. 60 हजार रुपया किराया है और 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता है. सामान्य कार्य के लिए एक दिन का किराया 50 हजार है. इसके अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी है. एक दिन का कुल 59 हजार किराया है.

*क्या बोले जिला परिषद के जिला अभियंता?*

जिला परिषद के जिला अभियंता संजय दास ने बताया कि न्यू टाउन हॉल की स्थिति खराब है. इसकी जानकारी नहीं है. मंगलवार को न्यू टाउन हॉल का निरीक्षण करेंगे. अगर हॉल में मेंटेनेंस की जरूरत होगी, तो निश्चित रूप से करायाजायेगा.

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000