भाटडीह ओपी क्षेत्र में अवैध कोयले कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है संचालि, क्या स्थानीय पुलिस को भनक नहीं है, आखिर कौन है यह कर्मकार जो पहले

सोनारडीह ओपी अपना अवैध कोयले का साम्राज्य बने बैठे थे, जिसके बाद बेहतर क्वालिटी के कोयले की खोज में भाटडीह के बंद पड़े बीसीसीएल के खदानों से अपना साम्राज्य बनाने में लगे है।*

अवैध कोयला का चोरी का जिम्मेवार कौन है राष्ट्रीय संपत्ति का लूट मचा रखा है प्रशासन का मिली भगत से हालांकि ऐसा प्रशासन का ऊपर कौन करेगा कार्रवाई

भाटडीह में अवैध कोयले के मुहाने आसपास गांव के कुछ युवकों को शामिल कर अवैध कारोबार से ***** करोड़पति बनना चाहता हैं ।
भाटडीह ओपी क्षेत्र में जमीन बहुत कम है और कोयला करोबारी कि संख्या बढ़ गए हैं , जिसके कारण आपसी रंजिश कि संभावना है, आज नहीं तो कल वहां पर गोलीबारी होने की संभावना है, इसका मुख्य कारण है कि भाटडीह ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार मनी प्लांट लगाए गए है, वहां पर एक नए चर्चित लोग गुलाब फूल लें कर पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां दो तीन प्लांट लगाने वाले को जगह मिलने कि चर्चा है , जिसके कारण वहां पर इस तरह का आपसी रंजिश में ***** हों सकता है, जो वहां के लोगों द्वारा दवा किया जा रहा है।
बता दें कि तेलमाचो ब्रिज के बाएं छोर से रोड का निर्माण होने के लिए चौड़ीकरण किया गया है जो भाटडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत धनी जंगलों से गुजरा है और करीब 8 किलोमीटर के दायरे से दामोदर नदी भी गुजर रही है जो रोड और नदी के बीच का जो फैसला है उसमें करीब 1 2 3 4 5 6 7 नहीं बल्कि आप गिनती भूल जाएंगे महाशय इतने मुहाने खोला गया है, कोयला निकालने के लिए जिसे आप आकलन नहीं कर सकते हैं इतना ही नहीं इन क्षेत्रों में बीसीसीएल के जमीन, रैयत जमीन और वन विभाग का जमीन है इन तीनों जमीनों पर अवैध कारोबारी अवैध मुहाना बनाकर रखे हैं लेकिन सबसे बड़ा विडंबना यह ना तो वन विभाग ना तो बीसीसीएल ना तो पुलिस इस अवैध कोयला का कारोबार में अंकुश लगाने में नाकाम होती है।

 

 

जोशी न्यूज़ रिपोर्टर राकेश सिंह की खास रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000