ममता बनर्जी बीजेपी की एजेंट’, इंडिया गठबंधन की नेता बनने के प्रस्ताव पर कांग्रेस का पलटवार*

ममता बनर्जी बीजेपी की एजेंट’, इंडिया गठबंधन की नेता बनने के प्रस्ताव पर कांग्रेस का पलटवार*

दिल्ली न्यूज़:-कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने अपनी पार्टी की गंठबंधन सहयोगी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी के लिए भी बड़ी बात कही है. संदीप दीक्षित ने ममता बनर्जी को बीजेपी का एजेंट करार दिया है.ममता बनर्जी की ओर से इंडिया गठबंधन की नेता बनने को लेकर जताई गई इच्छा पर संदीप दीक्षित ने कहा, “सीनियर लीडर तय करेगें कि इंडिया अलांयस का नेता कौन होगा.” उन्होंने ममता बनर्जी पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

 

दीक्षित ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि शहर को बिगाड़ने वाला सिर्फ अरविंद केजरीवाल है. शहर की पहचान इस बात से होती है कि वह रहने लायक है, काम करने लायक है, उसने सब बिगाड़ दिया है. हवा, सड़कें, सब कुछ खराब है. दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था के लिए अरविंद केजरीवाल और आप सरकार भी जिम्मेदार है. उन्होंने तो कानून व्यवस्था भी ठीक करने की बात कही थी. पुलिस बेशक केंद्र सरकार के पास हो, लेकिन केजरीवाल का सीसीटीवी कैमरा अपराघ क्यों नहीं पकड़ता है. कांग्रेस हमेशा दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाती है.

 

*ममता बनर्जी को लेकर क्या कहा?*

 

संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ज्वलंत मुद्दे क्यों नहीं उठाती हैं. वह ज्वलंत मुद्दों पर कुछ क्यों नहीं बोलती हैं. वह जमीन पर संघर्ष नहीं करती हैं. ममता बनर्जी बीजेपी की एजेंट हैं.

 

*INDIA गठबंधन की नेता बनने की जताई थी इच्छा*

 

बता दें कि ममता बनर्जी ने हाल ही में एक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था, अब मोर्चा का नेतृत्व करने वालों पर इसका प्रबंधन करने की जिम्मेदारी है. अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा. अगर मौका मिला तो मैं इसके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करूंगी. मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं.”

 

 

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्ण

कार की रिपोर्ट

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000