बदला-बदला सा दिखेगा सदन का नजारा, विशेष सत्र में CGL और घुसपैठ का मुद्दा भी गूंजेगा*

*बदला-बदला सा दिखेगा सदन का नजारा, विशेष सत्र में CGL और घुसपैठ का मुद्दा भी गूंजेगा*

*रांची:* विधानसभा का विशेष सत्र नौ दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस बाद सदन का नजारा बदला-बदला सा दिखेगा. कई दिग्गज इस बार सदन में नहीं दिखेंगे. विपक्ष इस बार भी सीजीएल और घुसपैठ का मुद्दा सदन में रखेगा

वहीं 12 महिला सदस्य सदन नें जनता की बात रखती नजर आएंगी. विशेष सत्र के पहले पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 10 दिसंबर को स्पीकर का चयन किया जाएगा. 11 दिसंबर को दिन के 11-30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा. 12 दिसंबर राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद सरकार का उत्तर और विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इस बार के चुनाव में 12 विधायकों को प्रतिनिधित्व का मौका मिला है. इनमें कल्पना सोरेन, लुईस मरांडी, सविता महतो, निशत आलम, दीपिका पाडेय सिंह, ममता देवी, श्वेता सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्णिमा साहू, रागिनी सिंह, मंजू कुमारी, और नीरा यादव शामिल हैं. वहीं विधानसभा में 19 नए चेहरे अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. सदन में पहली बार पहुंचने वाले विधायकों में रौशन लाल चौधरी, शुत्रध्न महतो, प्रदीप प्रसाद, मंजू कुमारी, कुमार उज्जवल, रागिनी सिंह, रामसूर्या मुंडा, मो. ताजउद्दीन, आलोक सोरेन, सुदीप गुड़िया, धनंजय सोरेन, श्वेता सिंह, सुरेश बैठा, निशत आलम, नरेश प्रसाद सिंह, चंद्रदेव महतो, निर्मल महतो, जयराम महतो और पूर्णिमा साहू शामिल हैं

 

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000