लबारिस जानवरों से हटिया, बाजार एवं घरवाले परेशान* सिंदरी।

लबारिस जानवरों से हटिया, बाजार एवं घरवाले परेशान* सिंदरी।

सिंदरी बाजार, हटिया बाजार और उसके आसपास एरिया में एक लावारिस सांड के द्वारा निरंतर उत्पात मचाना, दुकानदार, ग्राहक एवं आने – जाने वाले सभी राहगीरों के ऊपर प्रहार करता है। उसकी दहशत इतना ज्यादा है कि दुकानदार, खरीददार उसे देखकर भागने लगते हैं, क्योंकि कई लोगों को घायल भी कर चुका है और दुकानों में सामान, हटिया में सब्जी का बहुत नुकसान करता है। उसे एरिया के बाजार के दुकानदार भाइयों ने एक सामूहिक आवेदन सिंदरी चैंबर के अध्यक्ष को दिया है कि इससे पूरे सिंदरी को इसके उत्पात से निजात मिल सके। मामला की गंभीरता को देखते हुए चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने उप नगर आयुक्त धनबाद सह सिंदरी अंचल के प्रभारी से मोबाइल पर बात की। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार से मुझे बात करने को कहा मैंने उनको सारी बातों से अवगत करा दिया है साथ ही कतरास में अवस्थित गौशाला से मैं बात भी किया है कि इसको गौशाला में रखा जाए ताकि इसका पोषण भी हो सके और लोगों को इससे निजात भी मिल सके। फूड इंस्पेक्टर अनिल ने आश्वासन दिया है कि आप आवेदन दे इस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। आवेदन शुक्रवार को नगर आयुक्त को दीपक कुमार दीपू द्वारा प्रेषित कर दिया गया है और व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेजा जा चुका है। इसके अलावा कुछ आमलोग भी गाय, भैंस आदि रखे हैँ, जो दोहन कर सडक पर छोड़ दिया जाता है और वे जानवर किसी के बागान को तोडना, राहगीरों को दौराना, परेशान करना आदि है, जिसे भी आमलोगों को समझना होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000