कुर्मीडीह में जमीन कारोबारी को मारी गोली , स्थिति नाजुक*

*कुर्मीडीह में जमीन कारोबारी को मारी गोली , स्थिति नाजुक*
*धनबाद :* धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में शुक्रवार की शाम को जमीन कारोबारी चेतन महतो को गोली मार दी है. मिली जानकारी के अनुसार दो अज्ञात अपराधी अपाची बाइक पर सवार होकर आए और चेतन महतो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर ही चेतन महतो की घायल होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.