चिरुवा मजार शरीफ में गौसिया जनरल कमेटी पुनर्गठित सदर बने पूर्व मुखिया रफीक अंसारी* प्रयाग कुमार ठाकुर की

*चिरुवा मजार शरीफ में गौसिया जनरल कमेटी पुनर्गठित सदर बने पूर्व मुखिया रफीक अंसारी*
प्रयाग कुमार ठाकुर की
रिपोर्टें
*सरिया (गिरिडीह )16 दिसंबर सोमवार 2024*/ बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिरुवा शरीफ में स्थित सैयद बाबा गौशा अली शाह मैसूरी रहमतुल्लाह अलैहे के मजार शरीफ की गौसिया जनरल कमेटी का पुनर्गठन हेतु मजार शरीफ परिसर में रविवार को बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कारी बरकत अली अयूबी ने किया जबकि संचालन अमन फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना मुख्तार अहमद ने कि उक्त बैठक मेंसर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी फरवरी माह के प्रथम सप्ताह 8, 9 ,10 फरवरी के मद्देनजर उर्स मेला को लेकर कार्यकारी कमेटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें सदर ग्राम पंचायत चिरुवा मुखिया प्रतिनिधि रफीक अंसारी ,सेक्रेटरी पंचायत समिति सदस्य 26 लाल मोहम्मद खजांची मौलाना गुलाम ख्वाजा शहरवर्दी नायब सदर मोहम्मद अजीज बरवाडीह सेक्रेटरी इस्लाम अंसारी चिचाकी, सरपरस्त करी बरकत अली अयूबी 40 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है
ज्ञात हो कि गौसिया जनरल कमेटी भंग होने के बाद पिछले 6 माह के पश्चात गौसिया जनरल कमेटी गठित की गई है उक्त पूर्ण गठित कमेटी के ऊपर मजार शरीफ की जर्जर को विकसित करना अति आवश्यक चुनौती है ग्रामीणों के बीच आपसी तालमेल बिठाकर चलाने की भी बहुत बड़ी जिम्मेवारी होगी वही विधि व्यवस्था संधारण की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी, चिचाकी रेलवे स्टेशन में अस्थाई मेल एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव 2 महीने तक रुकवाने के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित होगी ,क्योंकि पिछले साल मात्र 15 दिन तक ही अस्थाई रूप से परिचालन हुई थी

प्रयाग कुमार ठाकुर की
रिपोर्टें

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000