गिर रैयत गरीबों का साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं KTMPL सिंदरी

सिंदरी । सेल चासनाला के संवेदक केटीएमपीएल द्वारा टासरा प्रोजेक्ट के गैर रैयतों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। इसकी जानकारी देते हुए भाकपा माले नेता जीतू सिंह ने गुरुवार को रोहड़ाबाँध बस्ती में प्रेसवार्ता आयोजित की।
माले नेता ने बताया कि केटीएमपीएल टासरा प्रोजेक्ट के एक या एक से अधिक गैर रैयत परिवारों के लिए आसनबनी में बने चुहियानुमा घरोंदा में एक आवास मुहैया करा रही है। इसके साथ प्रबंधन गैर रैयतों को उस आवास तक सामान ले जाने के लिए मात्र एक लाख रुपए दे रही है। उन्होंने बताया कि केटीएमपीएल प्रबंधन और उसके अधिकारी सरकार द्वारा प्रस्तावित 18 वर्ष के युवाओं को युवा नहीं मान रही है। उन्होंने बेलगड़िया का उदाहरण देते हुए कहा कि झरिया पुनर्वास के दौरान गैर रैयतों को प्रत्येक चूल्हा पर आवास आवंटित किया गया था। टासरा और रोहड़ाबाँध बस्ती के गैर रैयत परिवारों के साथ सेल प्रबंधन और उसके संवेदक खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि गैर रैयतों को इंसाफ नहीं मिलेगा तो भाकपा माले जोरदार आंदोलन करेगी।
मौके पर रोहड़ाबाँध बस्ती के राजेश कुमार बाउरी, विशाल राणा, हकीम अंसारी, ममता कुमारी, जलील अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।