प्रतिबिंब पोर्टल कारगर साबित, गिरिडीह पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा*

प्रतिबिंब पोर्टल कारगर साबित, गिरिडीह पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा*

 

*Giridih :* गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. बेगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ से पकड़ाये अपराधियों के पास से सात मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और एक बाइक भी बरामद की गयी है.

 

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटाड़ निवासी साहिल अंसारी (19 वर्ष) और नजमुल अंसारी (23 वर्ष) के अलावा बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पुर्री निवासी प्रमोद यादव (30 वर्ष) शामिल हैं. सभी के खिलाफ कांड संख्या 44/2024 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. उक्त जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता कर दी.

 

डीएसपी आबिद खान ने बताया कि गिरिडीह एसपी को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि खंडोली मोड़ के समीप कुछ साइबर अपराधी साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उक्त सूचना पर एसपी ने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने छापेमारी कर तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि पुनीत कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सअनि गजेंद्र कुमार आरक्षी कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

 

गिरफ्तार साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एपीके फाइल भेजते थे. सामने वाला जैसे ही इसे अपने फोन पर डाउनलोड करता, साइबर अपराधियों के पास बैंक अकाउंट की सारी डिटेल आ जाती. जिसके बाद वे साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. इसके अलावा साइबर अपराधी कोरोना का टीका लगवाने के एवज में 10 हजार की सरकारी सहायता का झांसा देकर भी लोगों को ठगते थे.

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000