डी ए वी स्कूल, सिंदरी में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन*

*इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा – श्री बी के चौधारी*

*यह प्रदर्शनी एनईपी 2020 के मानकों को पूरा करता है – प्राचार्य अशोक कुमार सिंह*

 

सिंदरी, 24 दिसंबर

डीएवी स्कूल, सिंदरी में आज एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन एफसीआई (फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) सिंदरी के महाप्रबंधक (जीएम) द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, अभिभावक और कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।

 

प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने रचनात्मक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडलों और परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में लगभग 600 प्रतिभागियों ने 350 मॉडल्स की प्रस्तुति की । इनमें सोलर एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, वॉटर हार्वेस्टिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मॉडलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उसके साथ ही साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुतियों का सभी ने अवलोकन किया। सभी ने बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुति की सराहना की। बच्चों ने ड्रिप इरिगेशन, वायरलेस पावर ट्रांसफर, हृदय का चलित स्वरूप, सोलर वोट, अर्थक्विक अलार्म, कार्बन आब्जर्वर, हाइड्रो पॉवर प्लांट, रूम हीटर, वाॅटर अलार्म, वाटर हैविस्टिंग सिस्टम, ज़ैमर,एरोप्लेन, एआई बेस्ड रोबोट, ह्युमेनॉइड रोबोट, पार्ट्स ऑफ सर्किल, ज्यॉमेट्रिकल पार्क, एल्जेबरिक आइडेंटिटी, टैंक,लोकटक लेक,इनजस्टीस एक्रॉस एराज़,मेवाड़ एंपायर, स्मार्ट एग्रीकल्चर, वाटरफॉल,द ग्रेट स्फींक्स ऑफ गीजा,द राइम ऑफ एनसिएंट मैनर , मात्रा चक्र, विलोम शब्द के लड्डू, भारत की भाषाएं, ब्रेल टेबल, वेद परिचय आदि मॉडल्स की प्रस्तुति की।

 

महाप्रबंधक महोदय ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विज्ञान और तकनीक आज की दुनिया के विकास के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, और ऐसी प्रदर्शनी बच्चों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती हैं।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने छात्रों को आगे भी विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी एनईपी 2020 के मानकों को पूरा करता है और मुझे उम्मीद है कि विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडल्स की सभी सराहना करेंगे।उन्होंने बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं के लगन व परिश्रम की सराहना की। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। यदि भारत को विकसित देश बनाना है तो इस तरह की एग्जिविशन जरूरी है क्योंकि यह बाल मस्तिष्क को कल्पना करने का अवसर प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि डीएवी सिंदरी अपने विद्यार्थियों को इस तरह का अवसर प्रदान करता है।

प्रदर्शनी में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की रचनात्मकता और मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

 

यह विज्ञान प्रदर्शनी न केवल छात्रों के लिए एक सीखने का मंच बनी, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि सिंदरी जैसे छोटे शहरों के विद्यार्थी भी बड़ी सोच और रचनात्मकता रखते हैं। इस आयोजन ने छात्रों और दर्शकों दोनों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं तथा बच्चों की सहभागिता रही

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000