धनबाद जिला कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान यात्रा* 

धनबाद जिला कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान यात्रा*

आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अंबेडकर चौक डीआरएम ऑफिस से उपायुक्त समाहरणालय तक धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाला गया। जिसमे बाबासाहेब अंबेडकर जी का चित्र लिए कांग्रेस कार्यकताओ गर्म जोशी से नारा लगा रहे थें संविधान की रक्षा कौन-कौन करेगा कांग्रेस कार्यकर्ता बोल रहे थें हम करेगें हमकरेगें। गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दो। अंबेडकर सम्मान यात्रा कार्यक्रम समाप्ती के बाद महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त भारी संख्या में उपस्थित धनबाद की अनुपस्थिति में धनबाद के उप विकास आयुक्त के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। धनबाद कांग्रेस कार्यकताओ को संबोधित करते हुए *कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा*

जिस बाबा साहेब के दिए हुए संविधान के बदौलत नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और अमित शाह गृहमंत्री बने हुए हैं, वही लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। बाबा साहब अंबेडकर जी के प्रति जो अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल अमित शाह ने किया, उसके विरुद्ध हम आवाज उठाते रहेंगे और बुलंदी से आवाज उठाएंगे। राहुल गांधी जी पर झूठी एफआईआर से हम पीछे हटने वाले नहीं। आखिर इतना अहंकार क्यों? ये घमंड किस बात का कि अमित शाह जी माफी नहीं माँगते, ये घमंड किस बात का कि नैतिक जिम्मेदारी लेकर वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देते। आख़िर ये कैसा याराना, जिससे प्रधानमंत्री मोदी जी विवश होकर अमित शाह जी के अपमानजनक बातों को समर्थन दे रहे हैं?

 

जिन शब्दों का चयन और जिस वाणी में उन शब्दों का उच्चारण हुआ, ये सभी ने देखा। कभी-कभी शब्दों के द्वारा नहीं, शब्दों को आप किस प्रकार से उसका उच्चारण कर रहे हो, जो आपकी बॉडी लैंग्वेज है, उससे आपकी अंदर की जो मंशा है, वो आप दिखाते हो। तो अमित शाह जी चाहे जितनी भी कोशिश करें उस 12 सेकंड को छुपाने की, वो 12 सेकंड अब भारत के लोगों के दिल में समा चुका है, उसको वो मिटा नहीं सकते और ये 12 सेकंड उन पर आने वाले दिनों में बहुत भारी पड़ने वाले हैं।

 

भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र में विश्‍वास नहीं है, संविधान में विश्‍वास नहीं है। अगर कुछ इधर हाल की घटनाओं पर नजर डालें, पार्लियामेंट सेशन पर नजर डालें, तो जो कुछ भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने किया है, वह फासिज्‍म का जीता-जागता नमूना है, फासीवाद का जीता-जागता नमूना है और इसीलिए मैं यह कहता हूं कि भाजपा एक फासीवादी पार्टी है। ये लड़ाई गांधी और गाडसे के चाहने वालों के बीच है, ये लड़ाई अहिंसा और हिंसा के बीच की है, ये लड़ाई सत्य और असत्य के बीच की लड़ाई है। इसमें हमारी जीत सुनिश्चित है। धनबाद कांग्रेस के *कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा*

 

संसद में पहली बार सताधारी पार्टी सदन को चलने नहीं दिया और विपक्ष जब मुद्दो की बात उठाता है तो उसे बोलने का समय नहीं दिया जाता।भाजपा के लोगों ने पार्लियामेंट घेर लिया, एंट्री गेट ब्‍लॉक कर दिया, सदन में परमिटेड नहीं है पार्लियामेंट प्रमाइसेज में अपने पोस्‍टर में डंडे लगाकर आए और हमारी महिला सदस्‍य, जो सिंह‍ल लाइन में चल रहीं थीं, उनको सदन में नहीं जाने दिया, रोका, धक्‍का-मुक्‍की की उनके साथ और हमारे 83 वर्षीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकीर्जुन खड़गे जी को गिरा दिया, धक्‍का-मुक्‍की से। बिल्‍कुल ऐसे जैसे कोई मतलब घेराव करके हमारे सांसदों की एंट्री बैन कर दी गई पार्लियामेंट में जाने के लिए। तो यह पहली बार हुआ होगा कि जब संसद में ऑपोजिशन को ना घुसने दिया जाए। अंबेडकर सम्मान यात्रा को संबोधित करते हुए *झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव मदन महतो ने कहा*

 

हमारी मांग है कि सीसीटीवी फुटेज वहां पर एक-एक मिनट की, एक-एक पल की, एक-एक इंच की क्‍योंकि मैं समझता हूं कि सर्वाधिक संवेदनशील और सुरक्षित क्षेत्र ससंद परिसर है, वो जारी करें। सीसीटीवी फुटेज सील किया जाए और जारी किया जाए, जिसमें साफ दिखेगा कि जो सदस्‍य जा रहे, उन्‍हें अंदर जाने से रोका गया। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा खरगे जी के साथ, बलपूर्वक घुसने ना देना, लोकतंत्र हाईजैक कर लेना।

 

मैं तो कहूंगा सरकार का सदन चालाने का यह तरीका बेहद ही घटिया है। जिस तरह अमित शाह जी ने, दिखा चुके हैं हम लोग 11 सेकंड का, 12 सेकंड का वह वीडियो है और आप सब देख चुके हैं। मतलब ऐसा, जैसा कि अंबेडकर जी ना हो गए, ऐसी अपमानजनक टिप्‍पणी की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *जिला महीला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा* तो हम अपनी मांग को दोहराते हैं और तब तक कायम रहेंगे कि माफी मांगे अमित शाह जी और इस्‍तीफा दें, उस पर हम कायम हैं, कायम रहेंगे, क्‍योंकि जो हमारे संविधान निर्माता के प्रति यह विचार रखता है, तो व‍ह संविधान की बदौलत मंत्री नहीं रह सकता।मोदी जी देश से माफी मांगें, धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष मंटु दास ने कहा अंबेडकर के अपमान को लेकर अपने गृह मंत्री को बरखास्‍त करने करें। जिला *उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह योगी ने कहा*

 

जब हम रामायण के रचयिता बाल्मिकी जी को भगवान बाल्मिकी मानते हैं तो संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को भगवान मानने में अमित शाह जी को क्या आपत्ति है । ।भाजपा के लोगों ने हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगाकर भगवान का अपमान किया तो अमित शाह ने कोई आपत्ति नहीं उठाई। अंबेडकर सम्मान यात्रा में सर्व श्री धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव मदन महतो,झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव सह प्रवक्ता शमशेर आलम,प्रदेश कांग्रेस डेलिगेट मनोज यादव, रविरंजन सिंह, अमीर हाशमी,रामगोपाल भुवानिया, महीला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराणा,अशोक सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर यादव,योगेन्द्र सिंह योगी,मंटू दास, कयूम खान, इरफान खान चौधरी,संजय जयसवाल, राजेश राम, पूर्णेदु सिंह,राजू दास,अख्तर खान गुड्डू, संतोष कुमार चौधरी, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, बिरेंद्र गुप्ता,जीतेश सिंह,कामता पासवान,हरेंद्र शाही, गंगा बाल्मिकी,गोपाल कृष्ण चौधरी,जयप्रकाश चौहान मृत्युंजय सिंह,पप्पू पासवान,मनोज कुमार हाड़ी,बिट्टू सिंह,अजय कुमार, गोपाल धारी, धनेशवर सिंह गौतम पासवान,शहजादा हुसैन,संतोष मोदक हुमायू रजा, प्रीतम रवानी,फैज अहमद, सुरज वर्मा, मनौवर हुसैन,जयप्रकाश चौहान अनू पासवान, अशीस सिंहा, शाहरुख खान,अरविंद सैनी,रूबी खातून,पुनम देवी महजवी प्रवीण,गुडिया देवी,नितू देवी,सुनिता कुमारी,सुभाष सिंह छोटू,सिकंदर आजम,अरूण मंडल, अब्दुल अजीज, निवारण महतो, जहीर अंसारी सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकताओ ने भाग लिया।

 

*संतोष कुमार सिंह* जिलाध्यक्ष धनबाद कांग्रेस

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000