झरिया अंचल के कर्मचारियों पर लगाया आरोप पीड़ित महिलाओं ने काम नहीं करने का

झरिया अंचल के कर्मचारियों पर लगाया आरोप पीड़ित महिलाओं ने काम नहीं करने का

झरिया अंचल बना भ्रष्टाचार का अड्डा कोई पण एंटी करप्शन ब्यूरो इस विषय पर काम नहीं कर रहा क्योंकि उनको मिलते हैं भ्रष्टाचार का अवैध रिश्वत जिसके कारण स्पेशल टीम भी जिसका नाम है एंटी करप्शन ब्यूरो चुप की साधे हुए हैं हालांकि यह कितने दिन तक भ्रष्टाचार चलेगा

कर्मचारी नजीर बाबू एवं अंचल अधिकारी यह लोग मैया सम्मान योजना में जारिक भी ध्यान नहीं दे रहा एवं महिलाओं को परेशान करने का काम कर रहा हमें कुछ कर्मचारी द्वारा बताया जाता है₹500 दो आपके काम तुरंत हो जाएगा
आईडी से फॉरवर्ड नहीं करते हैं तिन-चार महीना होने के बावजूद भी हम लोग मंईयां सम्मान योजना नहीं मिली है अंचल का चक्कर लगाकर- लगाकर थक गई हूं जब -जब कागज पतर बैंक खाता आधार कार्ड राशन कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड सभी दस्तावेज छाया प्रति जमा करके हम लोग परेशान हो चुके हैं लेकिन उनके कानों में जून तक नहीं रेंग रहा है हम सभी महिलाओं को 1,000 भी नहीं आया नही की 2,500 रुपया आया अभी तक किसी को लगातार मिल रही है किसी को एक बार भी नहीं मिली है गरिब महिला बेचारी ठक्कर परेशान हो चुकी है गरीबों का सुनने वाला कोई नहीं है ना समझने वाला है ना देखने वाला है सिर्फ पैसा वालों की सुनवाई हो रही है लास्ट में मीडिया बंधु से अपना बात रख रहे हैंआज झरिया अंचल में महिलाओं जन सैलाब देखने को मिला, झरिया अंचल अंतर्गत सभी महिला
मईया सम्मान योजना का राशि नहीं मिलने से परेशान दिखी सभी महिलाएं को एक ही कहना था कि हेमंत सरकार हम लोग को धोखा दे रही है, यह सम्मान देने का काम नहीं यह बेइज्जत करने का काम कर रही हैं यह झारखंड सरकार?
झारखंड मुख्य मंत्री ने
जो कहा सो किया हर बहना को हर साल रू30,000/
18से 50 वर्ष की मंईयां को2,500 प्रतिमाह ।
अधिक जानकारी के लिए पोटल फ्री नंबर पर संपर्क करें 1800-890-0215पर
पाथरडीह से जोशी न्यूज़ का रिपोर्टर मुजाहिद।

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000