चंदनकियारी युवा कांग्रेस ने झामुमों विधायक उमाकांत से की मुलाकात

चंदनकियारी युवा कांग्रेस ने झामुमों विधायक उमाकांत से की मुलाकात
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत चंदनकियारी युवा कांग्रेस ने आज बुधवार को झामुमों विधायक उमाकांत रजक से मुलाकात की है।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि चंदनकियारी युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष धरमवीर राउत ने बुधवार को चंदनकियारी के नव निर्वाचित विधायक उमाकांत रजक से मिल कर बधाई दिया एवं चंदनक्यारी के जन समस्याओं से आवगत कराया। धर्मवीर राउत ने कहा की चंदनकियारी को अब मजबूर नहीं मजबूत विधायक मिला है। पिछले 10 सालों से चंदनकियारी मै कोई विकाश हुआ अब विकाश होगा ब्लॉक थाना जैसा सारे सरकारी दफ्तर में जो घुस खोरी चल रही रही थी वो अब रुकेगी।इसके लिए राज्य सरकार लगातार अधिकारीयो के साथ समीक्षा कर रहे है।