सरिया प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत अमनारी में बगोदर विधायक श्री नागेन्द्र महतो जी के निर्देशानुसार आज

सरिया प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत अमनारी में बगोदर विधायक श्री नागेन्द्र महतो जी के निर्देशानुसार आज
कोरियाटांड के ढोढ़ी नाला में बनने वाले पुलिया का भूमि पूजन कर नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया । साथ ही संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करते हुवे समय अवधि पर कार्य को पूर्ण करने की बात कहा ।इस अवसर पर रंजीत सिंह ,प्रदीप मंडल , मुकेश यादव ,जगदीश महतो, जागेश्वर यादव , राजू यादव , दशरथ यादव , रंजीत यादव ,अभिमन्यु मंडल , युशूफ अंसारी ,विकाश यादव ,सुरेश यादव , सूरज यादव , राहुल यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।