लोदना में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध कोयले का काला धंधा

लोदना में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध कोयले का काला धंधा

झरिया से कपूरी चौहान, तीसरा से कुणाल, से हुआ सक्रिय, पहले से भी बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी शुरू

 

 

झरिया. धनबाद में धड़ल्ले से कोयले का काला धंधा चल रहा है। अवैध खनन व कोलडंपों से लूट के बाद कोयले को खुलेआम सड़क मार्ग के‌ जरिए ढोया जा रहा है। इस गोरखधंधे को रोकने का जिम्मा बीसीसीएल, सीआईएसएफ और पुलिस पर है, पर हर कोई चुप है। पूछे जाने पर संबंधित विभाग कार्रवाई करने के बजाय एक दूसरे पर फेंका-फेकी कर रहे हैं। उनका लहजा बता रहा है कि हाल-फिलहाल में अवैध खनन पर अंकुश मुमकिन नहीं। इसी कारण कोयला चोरों और तस्करों में कोई खौफ नहीं दिखता। न अवैध खनन रुक रहा है और ढुलाई पर अंकुश लग पा रहा है। गांववासी दिन-रात सड़कों पर अवैध कोयले की ढुलाई देख रहे हैं। ताजा मामला लोदना ओपी क्षेत्र का है. मंगलवार की सुबह कोयला से लोड ट्रक कुजामा में एक घर में जा घुसा. बाल बाल बच गए घर के सदस्य. बताते हैं की सीआईएसएफ को देखते ही अवैध कोयला तस्कर ट्रक को लेकर भागने लगा. इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक घर में जा घुसा. सीआईएसएफ ट्रक को लोदना ओपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. सूत्रो की माने तो लोदना ओपी क्षेत्र के कूजामा में बहुत दिनो से अवैध कोयला खेल चल रहा था हैं. अवैध कोयला तस्कर नाम कुणाल बताया जा रहा हैं जो तीसरा का रहने वाला है. लिलोरी पथरा बालुगदा ओबी के समीप बीसीसीएल का कोयला रात में डंप होता है. अवैध तस्कर नाम कपूरी चौहान है.
के खुलेआम अवैध कोयला खेल जा रही है. स्थानीय पुलिस को
भनक तक नहीं है, जैकी और कोयला का मुख्य सरगना है.
प्रतिदिन रात के अंधेरे में कोयला का खेल हो रहा है मूवी धनबाद एसपी
मीडिया को बताते हैं हमारे क्षेत्र में कोई भी कोयला नहीं चल रहा है और एक तरफ रात के अंधेरे में धड़दने से सभी थाना क्षेत्र में एसपी साहब चलवा रहे हैं अवैध कोयला की चोरी

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000