निशुल्क स्वास्थ्य आंख जांच जोड़ापोखर क्षेत्र अतिक्रमित

निशुल्क स्वास्थ्य आंख जांच जोड़ापोखर क्षेत्र अतिक्रमित ,,,,
उच्च विद्यालय बरारी के प्रांगण में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन एवम अशर्फी अस्पताल की ओर से एक निशुल्कस्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 150 मरीजों ने ब्लड प्रेशर, सुगर,आँख,सहित कई तरह के जांच कराया है।उद्धघाटन स्कूल की अध्यक्ष शबनम परवीन ने अध्यक्षता किया हैं।वही मुख्य अतिथि के रूप में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शमीम शाह विशेष स्थिति फाउंडेशन के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शहजादी खातून उपस्थित रही। मौके पर इदरीशिया दर्जी फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शहाबुद्दीन बरिये उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह शामिल रहे ।शिविर में अशर्फी हॉस्पिटल से आए अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा निशुल्क मरीजों की जांच किया गया है। सहयोग में है इम्तियाज अंसारी मार्केटिंग इंचार्ज शेख राहूफ,डॉक्टर जफर अंसारी डॉ मनिसा के द्वारा ब्लड प्रेशर थायराइड ऑक्सीजन तापमान वजन आंख जांच मोतियाबिंद कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों का निशुल्क जांच किया गया हैं। शिविर में शामिल हैं फैयाज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, नूरेसा खातून, शकीला खातून, नौशाद आलम, सोहेल आलम, शहाबुद्दीन अंसारी, अजमेरी बानो, गीता देवी, निशा, नफीस कलीम, अंसारी नईम, अंसारी रेहाना खातून सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।