झरिया 8 नवंबर श्री जलाराम प्रार्थना मंदिर झरिया की ओर से संत श्री जलाराम बापा की 225 वी जयंती

झरिया 8 नवंबर श्री जलाराम प्रार्थना मंदिर झरिया की ओर से संत श्री जलाराम बापा की 225 वी जयंती

धूमधाम से मनाई गई ।प्रातः काल 6 बजे मंगला आरती की गई ।प्रातः 8 बजे नित्य आरती के बाद भक्तों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया ।श्री जलाराम बापा के पूजन में मुख्य यजमान के रूप में श्री तेजस राठौड़ एवं श्रीमती अंजना राठौड़ बैठे थे ।वेदोक्त मंत्रो के साथ पूजन शास्त्री श्री प्रियंक भट्ट ने सम्पन्न कराई ।पूजन के पश्चात मध्यान्ह आरती में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा था दूर दूर से भक्तगण पुरुष एवं महिला पैदल चल कर दर्शन करने आए थे ।पूजन के बाद सभी ने महाप्रसाद भोजन किया।
श्री जलाराम मंदिर में भारतीय जनता पार्टी की झरिया विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती रागिनी सिंह ने पहुंच कर जलाराम बापा का आशीर्वाद लिया एवं नंदवाना समाज भवन पहुंच कर सबके साथ प्रसाद भोजन किया एवं आगामी चुनाव में उन्हें भारी मतों से जिताने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता चेतन मपारा अतुल मंडल किशोर ठक्कर जिग्नेश जोशी हिम्मतलाल राठौड़ नीरज ठक्कर ललित सोलंकी कल्पेश शाह हर्ष दवे राजेश ठक्कर होमेंश जोशी विपुल ठक्कर उमेश शाह सागर ठक्कर साहिल त्रिवेदी दीपल बोल श्रीमती वीणा मपारा पुष्पा ठक्कर शीतल ठक्कर गीता बेन ठक्कर शारदा जोशी जिज्ञासा जोशी जलपा जोशी इत्यादि विशेष रूप से सक्रिय थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000