सिंदरी में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा से पहले प्रभु श्रीराम की मूर्ति होगी स्थापित – सोनू

सिंदरी में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा से पहले प्रभु श्रीराम की मूर्ति होगी स्थापित – सोनू

सिंदरी । आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के निमित्त सिंदरी में निकलने वाली प्रसिद्ध विशाल शोभायात्रा को लेकर भगवा सेवकों की बैठक रविवार को की गई। सिंदरी के राँगामाटी स्थित जय माता दी मंदिर में आयोजित बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री सोनू गिरी भी शामिल हुए।

बैठक के बाद विभाग मंत्री सोनू गिरी ने बताया कि बीते वर्ष जय माता दी मंदिर में प्रभु श्री राम की 31 फीट ऊँची मूर्ति की स्थापना के लिए शिलान्यास किया गया था। इसको लेकर निर्णय लिया गया है कि हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व मूर्ति की स्थापना कर ली जाएगी। मूर्ति स्थापना और शोभायात्रा की संपूर्ण तैयारी को लेकर मंदिर कमेटी और भगवा सेवकों के बीच भी बैठक हुई। इस अवसर पर हिन्दू नववर्ष 2082 मनाया गया। बताते चलें कि बीते वर्ष विहिप बजरंग दल विभाग मंत्री सोनू गिरी ने निजी मद से उक्त स्थल पर प्रभु श्री राम की मूर्ति की स्थापना के लिए शिलान्यास पूजन किया था।

बैठक में सिंटू सिंह, रोहित सिंह, रंजीत कुमार निषाद, अमन ठाकुर, सोनू सिंह, दीपक सिंह, राज कुमार सिंह, देव कर्मकार, लव मंडल, अमित, विकास, रोहित, दुलाल मंडल, नीरज गिरी, अजय कुमार, त्रिवेणी, दिलीप कुमार, डी के सिंह, जय माता दी मंदिर के किशोर जी, अविनाश सिंह, भाई दा, अजय कुमार आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000