मॉडल क्लब द्वारा आयोजित किया गया मॉडल इनोवेशन एग्जिबिशन

*मॉडल क्लब द्वारा आयोजित किया गया मॉडल इनोवेशन एग्जिबिशन*

 

सिंदरी || बीआईटी सिंदरी के प्रांगण में गत दिन कॉलेज के प्रतिष्ठित एवं तकनीकी क्लब मॉडल क्लब के द्वारा इंजीनियर दिवस के शुभ अवसर पर जूनियर एवं सीनियर मोडेक्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नवाचार के प्रकाश को उजागर कराना था | बता दे कि झारखंड सरकार की ओर से प्रतिपादित ये मंच एक प्रेरणापूर्ण युवा दिमाग को अपनी तकनीकी एवं विज्ञानिक क्षेत्रों में प्रगति की पंख खोलने के लिए समर्पित था ।

अलग अलग स्कूल एवं कॉलेज से आए विद्यार्थी ने एक से बढ़कर एक मॉडल की प्रस्तुति की,जो आनेवाले कल में प्रद्योगिकी क्षेत्रों को एक नई उड़ान पेश करेगी ।

सीनियर मॉडेक्स में प्रथम स्थान पाने वाले टीम हाइपर, बीआईटी सिंदरी (अभिषेक सिंह, हंस राज, निशांत)को प्रथम पुरुस्कार से नवाजा गया , वहीं दूसरे,तीसरे स्थान पर टीम “एयर वॉरियर”,”पावर इनफ्लुएंसर” रहे।

 

और दूसरी तरफ जूनियर मॉडेक्स्स में प्रथम स्थान पाने वाले दून पब्लिक स्कूल(कुसुम विहार)के टीम आदित्य l-1 रहे ।

वहीं टीम “एलाइट”(GGPS स्कूल धनबाद),”फ्यूचर गैजेट”(डी नोबली स्कूल सिंदरी) दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे ।

 

मौके पर मॉडल क्लब के कोऑर्डिनेटर डॉ विनीत शेखर सर,क्लब के चेयर पर्सन विकाश कुमार,अनिमेश कुमार,पायल कुमारी एवं अन्य सदस्य मजूद रहे ।।

 

वहीं संध्या काल में नए बैच के आगमन में मॉडल क्लब के द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया जिसमे बच्चों को क्लब के विभिन्न कार्यक्षेत्र एवं उपलब्धि के बारे में बताया गया । इसके दौरान बच्चों में काफी उत्सुकता देखी गई।।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000