अवैध कोयले का कारू तो पुष्पा 2 नहीं बन सका लेकिन निर्दलीय युवक इस दौड़ में आगे ।

अवैध कोयले का कारू तो पुष्पा 2 नहीं बन सका लेकिन निर्दलीय युवक इस दौड़ में आगे ।

 

महुदा के पूर्व थानेदार लापरवाही में ही सस्पेंड किए गए थे।

कतरास _ बाघमारा अनुमंडल में अवैध कोयला का उत्खनन महुदा थाना क्षेत्र के बाभनडीहा में जारी, एक ओर जहां सूत्रों कि माने तो महुदा थाना क्षेत्र के बाभनडीहा में सोहन ****एवं ** रुद्र अवैध कोयले मुहाने बनाकर कोयले टपाने के लिए जंगल एवं पहाड़ों को ड्रिल एवं डायनामाइट के जरिए ब्लास्टिंग कर पॉकलेन एवं जेसीबी मशीन के जरिए जमीन का चीरहरण कर कोयला का भंडारण नहीं मिलने पर पुनः नागदा भाग कर कोयले का कारोबार शुरू करने के फिराक में है

भारी मात्रा में कोयले का उत्खनन किया जाना था ,जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार किया जा चुका है इसके बावजूद यह कोयले करोबार के लिए जंगल को कटा जा रहा है ।

4 दिन पूर्व ही मधुबन थाना क्षेत्र के हिलटॉप कम्पनी में गोली बारी जैसी घटनाएं घटित हुई हैं जिसका सरगना कारू यादव को माना जा रहा है। पुलिस के कार्रवाई से कारू यादव फरार चल रहा हैं और पुलिस तबतोड छापेमारी कर रही है फिर भी महुदा क्षेत्र में पुलिस को कलंकित करने के लिए अवैध कारोबारी एक कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, ऐसे कारोबारी पर पुलिस शिकंजा हो कि दुबारा अवैध कारोबार करने का हिम्मत नहीं जुटा सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000