हजारीबाग अंचल विष्णुगढ़ में 11 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दीपक दास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB की टीम के द्वारा पकड़े गए।

हजारीबाग अंचल विष्णुगढ़ में 11 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दीपक दास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB की टीम के द्वारा पकड़े गए।

अबुआ आवास योजना के तीसरे किस्त खाते में ट्रांसफर कर ने के नाम पर मांगे गए रिश्वत बहुत महंगा पड़ा

पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
हजारीबाग के द्वारा

ऐक महिला ने ACB को घुस मांगने का लिखित शिकायत दिया था
नाम चमेली देवी पति जानकी रविदास ग्राम करगालो पो० अचलजामो थाना विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि इन्हें अबुआ आवास योजना से आवास पास हुआ है। उस आवास योजना में इन्हें दो किस्तों में 80000 रूपया मिल चुका है। इन्के द्वारा आवास निर्माण का काम चालू कर दिया गया है। तीसरे किस्त के लिये जब ये पंचायत सेवक दीपक दास से मिली तो उनके द्वारा बोला गया कि इस कार्य लिये आपको 11000 रूपये देना होगा। जब तक नहीं देगी 11 हजार रूपये
नहीं दीजियेगा तब तक आपके खाते में तीसरा किस्त नहीं जाएगा मैं घूस देना नहीं चाहती थी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु आगे चल पड़ी
16 -01 -2025 दिन गुरुवार को रिकॉर्ड बना फ़िर उसके बाद कार्य आगे कि ओर विचार किया गया।
हजारीबाग की सूत्रों
टीम के द्वारा आज दिन शुक्रवार को 17- 01- 2025 को प्राथमिकी अभियुक्त दीपक दास पिता श्रीराम दास सा० नरैना थाना चलकुशा जिला हजारीबाग सम्प्रति पंचायत सचिव करगालो एवं अचलजामों पंचायत अंचल विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग को वादिनी से 11000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। कांड संख्या 01- 2025 है। इतना होने के बावजूद भी घुश खोरी बंद नहीं होती है घूस के बिना काम ही नहीं होता है रिश्वत लेना कब बंद होगा भ्रष्टाचार कब सुधरेगा बड़े अधिकारियों एवं बड़े-बड़े खाकी खादी धारी वाले क्यों नहीं पकड़े जाते हैं । अक्सर देखा जाए तो छोटी कर्मचारी हि पकड़े जाते हैं

पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद कि खाश रिपोर्ट।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000