पुलिस महानिरीक्षक (उ0छो0) बोकारो प्रक्षेत्र श्री क्रांति कुमार गड़िदेशी महोदय मंगलवार को धनबाद समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे

पुलिस महानिरीक्षक (उ0छो0) बोकारो प्रक्षेत्र श्री क्रांति कुमार गड़िदेशी महोदय मंगलवार को धनबाद समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे

जहाँ गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया।

इसके बाद आईजी महोदय ने जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण, साइबर अपराध की रोकथाम, संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

आईजी महोदय ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि साइबर अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाए और तकनीकी दक्षता को और बेहतर बनाया जाए। साथ ही, अवैध नशे के कारोबार पर सख्त निगरानी रखने और ऐसे मामलों में जिरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि धनबाद में संगठित अपराध एक बड़ी चुनौती है और सभी गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई तेज करते हुए फरार अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाये।आईजी महोदय ने समीक्षा बैठक के दौरान जिले के विभिन्न थानों में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द ही निष्पादित करने का निर्देश दिया। पॉक्सो व महिला उत्पीड़न जैसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए तय अवधि में मामले की जांच को पूरा करने को कहा ।

बैठक के दौरान आईजी महोदय ने कहा कि पुलिस जनता के प्रति संवेदनशील व मित्रवत बने. ताकी अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जनता का सहयोग मिल सके।

बैठक में साइबर क्राइम को रोकने के मुद्दे पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ। आईजी महोदय ने साइबर क्राइम से निपटने के लिए जन-जागरूकता अभियान को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

आगामी मुहर्रम के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा तैयारियों को चुस्त करते हुए लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील भी की गई।

बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, सिटी एसपी श्री रित्विक श्रीवास्तव समेत सभी डीएसपी व एसडीपीओ मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000