प्रयागराज: महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, 20-25 टेंट जलकर राख,सीएम योगी ने लिया जायजा*

*प्रयागराज: महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, 20-25 टेंट जलकर राख,सीएम योगी ने लिया जायजा*

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 19-20 में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी है. आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगे और देखते ही देखते 20 से 25 टेंट जल कर राख हो गए.आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगी हुई थीं. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा दी थी. आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है. ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है.

 

आग पर इसलिए भी विकराल रूप ले लिया क्योंकि टेंट में रखे सिलेंडर में एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे थे. सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. आग की घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति बन गई है. लोग आग वाले इलाके से सुरक्षित जगह जा रहे हैं.

 

*आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं*

 

आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. सेक्टर 5 में लगी आग धीरे-धीरे बढ़कर सेक्टर 19 और 20 में भी पहुंच गई. तेज हवा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिला प्रशासन ने बताया है कि आग पर काबू पा लिया गया है. प्रशासन ने अपील की है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. हालांकि, प्रशासन ने यह नहीं बताया कि आखिर आग कैसे लगी और इतनी विकराल रूप कैसे ले ली.

 

*महाकुंभ में लगी आग के बाद सीएम योगी से पीएम मोदी ने की बात*

 

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर अफसर मौके पर दौड़ पड़े। आनन-फानन में आग पर काबू कर लिया गया। सीएम योगी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने आग की घटना से संबंधित सीएम योगी से बातचीत की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000