कोयला माफियाओं की दबंगई सातवें आसमान पर, पहले पुलिस अब पत्रकार पर हमला।

कोयला माफियाओं की दबंगई सातवें आसमान पर, पहले पुलिस अब पत्रकार पर हमला।

पत्रकार के अपहरण की कोशिश का वीडियो वायरल, बचाओ बचाओ चिल्लाया पत्रकार।

लोगों की तत्परता से खुलेआम पत्रकार के अपहरण की कोशिश हुई नाकाम, कतरास थाने में दी शिकायत।

कतरास: राजगंज थाना क्षेत्र के अवैध कोयला कारोबारियों की दबंगई इतनी अधिक हो गई है कि अब वे पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाने से चूक नही रहे हैं। ताजा मामला कतरास के राहुल चौक का है जहां उज्वल कुमार दे सहित अन्य तीन लोगों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया तथा अपहरण करने की नाकाम कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर पत्रकार के साथ मारपीट कर पत्रकार को अपनी गाड़ी में खींचकर ले जाना चाहते थे। लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से पत्रकार के अपहरण की कोशिश नाकाम हो गई। लेकिन हमलावरों ने पत्रकार की गाड़ी में तोड़फोड़ की और भीड़ बढ़ता देख मौके से भाग गए। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें पत्रकार बचाओ बचाओ भी चिल्ला रहा है।

पत्रकार एवं पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए ताकि अपराधी पत्रकार एवं पुलिस पर हमला करने से पहले 100 बार सोच कम से कम।

घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। बताया जा रहा है कि जान मारने और अपहरण करने की नियत से उज्वल कुमार दे एवं उसके अन्य तीन साथियों ने एक फोर व्हीलर गाड़ी से पत्रकार का पीछा किया और राहुल चौक पर उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने पत्रकार की गाड़ी पर डंडे से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पत्रकार के साथ मारपीट की तथा जान मारने की नियत से अपहरण करने की कोशिश की। सभी हमलावर पत्रकार को गाड़ी से खींचकर ले जाना चाहते थे। लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के कारण वे अपहरण करने में असफल रहे और अपने सफेद रंग के चारपहिया वाहन (संख्या JH10 BD 9853) से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना कतरास और राजगंज थाने को भी दे दी गई है। भुक्तभोगी पत्रकार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही राजगंज थाना क्षेत्र में चल रहे एक अवैध कोयला डिपो से संबंधित खबर चलाया था।

बताते चले कि कुछ दिन पहले ही अवैध कोयला कारोबारियों के द्वारा बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह पर हमला किया गया था, जिसमें डीएसपी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। हालांकि बाद में मुख्य आरोपी सहित अन्य कई आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अब देखना है कि पत्रकार पर हुए हमले में पुलिस कितनी गंभीरता दिखाती है।

 

वहीं इस घटना से क्षेत्र के पत्रकारों में भारी रोष है। पत्रकार पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे है। यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे विधि सम्मत धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। वही पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच पड़ताल में जुट गई है

हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कतरास थाना परिसर में पत्रकारों का जमावड़ा लग गया है।

कतरास पुलिस ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है कांड सँख्या 27/25 है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000