आलोक कुमार करकटटा एसडीओ का द्वारा झूठा केस रिपोर्टर का ऊपर करने से लोग भड़क उठा और उनके खिलाफ पब्लिक पिटीशन बनाकर सुदामदी थाना में दिया गया

आलोक कुमार करकटटा एसडीओ का द्वारा झूठा केस रिपोर्टर का ऊपर करने से लोग भड़क उठा और उनके खिलाफ पब्लिक पिटीशन बनाकर सुदामदी थाना में दिया गया

पाथरडीह: मस्जिद मुहल्ला पाथरडीह के लोगों ने झारखंड विधुत विभाग के एसडीओ आलोक कुमार करकेटा द्वारा मोहम्मद मोजहरुल इस्लाम अंसारी पर सुदामडीह थाना में किये गये मुकदमा को गलत बताते हुए मस्जिद मुहल्ला पाथरडीह के लोगों ने मुकदमा को निरस्त करने का मांग किया है।वहां के निवासियों के अनुसार आलोक कुमार करकेंटा मस्जिद मुहल्ला में आये और घरों में घुसकर छापेमारी करने लगे तभी मोहम्मद मोजाहरुल इस्लाम अंसारी आये और एसडीओ से बोले बयान दीजिये तो एसडीओ ने कहा तुमको हम सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न करने का केस करेंगे क्योंकि तुमको पहले से खोज रहे थे। एसडीओ द्वारा रिपोर्टर पर किया गया मुकदमा गलत आरोप के आधार पर है इसलिए इसको निरस्त करते हुए करकेंटा पर मानहानी का मामला दर्ज करने का मांग किया गया है।आवेदन की प्रति एसएसपी धनबाद,
उपायुक्त धनबाद सहित कई अधिकारियों के सांथ सांथ सांसद धनबाद। बिजली विद्युत जि एम धनबाद। सुदामदी थाना। सिंदरी डीएसपी। रांची सीएमओ। पीएमओ भारत सरकार
को दिया है।

सभी पत्रकार साथी से आगरा किया है अगर आप लोग सब मिलकर साथ नहीं देंगे तो हम लड़ाई अकेले कैसे लड़ेंगे एवं दो पत्रकार संगठन में इन्होंने लेटर दे दिया है पत्रकार एसोसिएशन इस बात को संज्ञान में अभी तक नहीं लिया है और सभी समय बताना चाहता हूं जितने भी सरकारी अधिकारी है चाहे वह थाना हो अथवा कोई पण कार्यालय हो सरकारी अधिकारी का सब जगह एक ही मुहिम चढ़ा हुआ है पत्रकारों को ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करो ताकि पत्रकार आगे लड़ेगा नहीं और इन लोगों का भ्रष्टाचार उजागर कोई करेगा नहीं और पत्रकार सरकारी कार्यालय में समाचार बनाने में ऑटोमेटिक हिचकी जाएगा इसलिए यह लोग यह मोहिम छेड़ा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000