पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर 11 लोग कटे*

*पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर 11 लोग कटे*

*मुंबई:* महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे. इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है.
एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आए दूसरी ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन ने कुचल दिया. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है. 40 से अधिक लोग घायल हैं.
एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने का संदेह होने की वजह से अपने कोच के बाहर खड़े थे. इस दौरान वो कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं.
एक तरफ पुल दूसरी तरफ कर्नाटक एक्सप्रेस… अफवाह ने कैसे ली 11 की जान, पुष्पक हादसे की पूरी कहानी
*कैसे हुआ हादसा*
पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से आग की चिंगारियां निकलने लगीं. इससे यात्रियों के बीच अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. इससे महिलाओं और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
अगर हॉर्न दिया होता तो यात्री अलर्ट हो जाते… पुष्पक रेल हादसे पर चश्मदीदों की जुबानी
डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. इनकी संख्या 35 से 40 बताई जा रही है. इन यात्रियों ने ये नहीं देखा कि दूसरी ट्रेन भी आ रही है. नतीजतन यात्री बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इसमें कई लोगों की मौत हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
*यात्री ने क्या कहा?*
ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर 3.30 से 4 बजे के बीच हुआ. आग लगने की अफवाह फैल गई थी. इसके बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए. इसी दौरान सामने से बेंगलुरु एक्सप्रेस आ रही थी, जिसने 30 से 35 लोगों को कुचल दिया. कई लोग घायल हो गए हैं. कुछ की मौत भी हुई है.कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ये भी दावा किया है कि सामने से आ रही बेंगलुरु एक्सप्रेस ने हॉर्न तक नहीं दिया. अगर हॉर्न दिया होता तो यात्री अलर्ट हो जाते
*मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान*
जलगांव रेल हादसे पर सीएम फडणवीस ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है. इसमें कुछ लोगों की मौत हो गई है, जिन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. जिलाधिकारी भी कुछ ही समय में वहां पहुंचने वाले हैं. पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है.
उन्होंने कहा, घायलों के उपचार के लिए तुरंत व्यवस्था की जा रही है. 8 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दी गई हैं.सामान्य अस्पताल और आसपास के अन्य निजी अस्पतालों को घायलों के इलाज के लिए तैयार रखा गया है. ग्लास कटर, फ्लडलाइट्स और अन्य आपातकालीन उपकरण भी तैयार रखे गए हैं.हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सभी आवश्यक मदद तुरंत प्रदान की जा रही है. मैं जिला प्रशासन के संपर्क में हूं.
*हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम ने जताया दुख*
पुष्पक ट्रेन हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, पुष्पक ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000