डिगवाडीह नंबर 10 जोरापोखर धनबाद टाटा कॉलोनी क्वार्टर में रहने वाली तान्या श्रीवास्तव कोयंबटूर नेशनल के लिए चुनी गई ।

डिगवाडीह नंबर 10 जोरापोखर धनबाद टाटा कॉलोनी क्वार्टर में रहने वाली तान्या श्रीवास्तव कोयंबटूर नेशनल के लिए चुनी गई ।

झारखंड राज्य में धनबाद के लिए गोल्ड मेडल लेकर तान्या श्रीवास्तव नेशनल के लिए चुनी गई जो कि कोयंबटूर में 26 जुलाई 2024 से लेकर 30 जुलाई 2024 तक खेला जाएगा।
तान्या श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ-साथ मेहनत मेरे प्रति लगन प्यार बराबर रहती आई है और रहेगीऔर मेरे कोच के सहयोग से मैं ईस मुकाम तक पाहुंच पाई हूं। एक अच्छी बात बोली कि लड़कियों को आत्मनिर्भर बनना चाहिए।
श्री दिनेश यादव जी ने कहा कि बेटो से काम नहीं होती बेटिया अगर आगे बढ़ाया जाए तो बेटो से आगे जाकर वह काम करती हैं
माता जी ने कहा बेटी से बेटा काम नहीं होती है उसकी मेहनत और उनके कोच की मेहनत के बाद ही आज बेटी तान्या इस मुकाम तक पहुंची है
धनबाद झारखंड वुशु एसोसिएशन के महासचिव और कोच से बात करने पर उनका कहना है कि बेटियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाने चाहिए जिसकी वाह अपनी रक्षा खुद कर सके दिनेश यादव राष्ट्रीय के खिलाड़ी रह चुके हैं अनहोने धनबाद प्रशासन और ओलंपिक एसोसिएशन के वारिया पदाधिकारियो से गुहार लगाई है की अच्छी खेल सामग्री को हमारे एवं खिलाड़ियों को प्रदान किया जाए जिसे वह नेशनल नहीं अंतरराष्ट्रीय स्टार पर भी मेडल दिला सके धनबाद झारखंड वुशु एसोसिएशन के महासचिव का नाम दिनेश यादव है बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा कर पाया जाए जिला प्रशासन जो की खेल ऐसा है कि खेल के तरफ अच्छा झुको लड़कियों जाकर एक होना चाहिए और अपना स्कूल जिला राज गांव मां-बाप का नाम सर्वोपरि ऊंचा करें अपने ऊपर आत्मा विचार को झेल सकती है जिले का जिले में जितने भी लड़कियां हैं सभी लड़कियों को खेल में भाग लेना चाहिए एवं सीखना चाहिए जैसा माहौल चल रहा है आत्मरक्षा, आत्मनिर्भर, बनना चाहिए इस लिए लिए रात विराट बहुत लड़कियां घूमती हैं परविंदर सिंह ने कहा बेटी खिलाओ बेटी को आगे बढ़ाओ इनकी सुझाव सराहनीय है बच्ची की पिता का नाम श्याम सुंदर श्रीवास्तव एवं उनके माता जी का नाम रेखा बर्नवाल, एवं उनके छोटे भाई मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000