मंडलेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉं. यादव ने किया 1042.24 करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण कार्याे का लोकार्पण/शिलान्यास* 

*मंडलेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉं. यादव ने किया 1042.24 करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण कार्याे का लोकार्पण/शिलान्यास*

________________

*जोशी न्यूज़ खरगोन ब्यूरो लोकेश प्रजापत की रिपोर्ट*

 

982.59 करोड़ की महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया

________________

 

परियोजना का नाम माता अहिल्या बाई के नाम पर करने की घोषणा की

________________

 

खरगोन, 24 जनवरी 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज खरगोन जिले के मंडलेश्वर का दौरा क्षेत्र के लोगों के लिए अनेक सौग़ातें ले कर आया। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ना केवल महेश्वर-जानापाव उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया वरन् विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। महेश्वर-जानापाव उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का नाम माता अहिल्या बाई के नाम पर करने की घोषणा की।

उन्होंने विभिन्न विकास कार्याें हेतु 1042.24 करोड़ रूपए की लागत के कुल 27 कार्याें का लोकार्पण/शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। उन्होंने कहा किसानों, महिलाओं, बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने के सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में लगभग 02 लाख अस्थायी पंप धारक किसानों को 03 हॉर्स पावर से लेकर 7.5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप खरीदने में सरकार सहायता प्रदान करेगी। इसमें किसानों को केवल 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में नई योजना तैयार की गई है। इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण सहित हर क्षेत्र में समर्थ बनाया जाएगा। उन्होंने शराब बंदी के लिए नीतिगत निर्णय का ज़िक्र करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि राज्य धीरे-धीरे शराबबंदी की तरफ बढ़े इस क्रम में निर्णय किया गया है। पहले चरण में 17 धार्मिक नगर हैं, जहां शराब दुकानें बंद की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इन दिनों रिजनल समिट के माध्यम से उद्योगों के स्थापना की दिशा में बड़ा काम किया है। इससे रोजगार की चाहत रखने वाले युवाओं को लगभग तीन लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे।

 

लोकार्पण/शिलान्यास

________

 

शिलान्यास के 7 कार्याे की लागत 994.72 करोड़ रूपए एवं लोकार्पण के 20 कार्याे की लागत राशि 47.52 करोड़ रूपए शामिल है।

मुख्यमंत्री डॉं. यादव ने महेश्वर जानापाव माईक्रों उद्वहन सिंचाई परियोजना लागत 982.59 करोड़ रूपये का शिलान्यास किया। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास कसरावद लागत 4.04 करोड़ रूपए, अनुसूचित जनजाति यूनियर बालक छात्रावास कालधा लागत 4.04 करोड़ रूपए, कन्या शिक्षा परिसर महेश्वर 1750 मीटर एप्रोच रोड कार्य की लागत 3.06 करोड़ रूपए, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खरगोन 280 मीटर एप्रोच रोड लागत 0.47 करोड़ रूपए, रिटनिंगलवाल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 7 राज्य वित्त आयोग कार्य लागत 0.27 करोड़ रूपए एवं वाटर बॉडी परियोजना इंटेकवेल के पास नर्मदा तट का सुदृढ़ीकरण एवं पुनरूद्धार-अमृत 2.0 कार्य लागत 0.25 करोड़ रूपये के कार्याे का शिलान्यास किया गया।

इसी प्रकार लोकार्पण कार्याें में भीकनगांव में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन की लागत 6.40 करोड़ रूपए, बड़वाह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन लागत 1.31 करोड़ रूपए, मोहनपुरा में नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लागत 5.71 करोड़ रूपए, नागझिरी में आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास का निर्माण लागत 4.08 करोड़ रूपए, बरूड़ में आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास का निर्माण लागत 4.02 करोड़ रूपए, खरगोन जिले के मातापुरा में उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन में 06 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य लागत 2.72 करोड़ रूपए, डोगरगांव में उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन में 06 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य लागत 2.70 करोड़ रूपए, ऊन में उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन में 06 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य लागत 2.63 करोड़ रूपए, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय झिरन्या अंतर्गत ऑडिटोरियम भवन कार्य लागत 2.00 करोड़ रूपए, खरगोन के शासकीय पीजी महाविद्यालय में 06 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 3.87 करोड़ रूपए, भीकनगांव में शासकीय महाविद्यालय में 06 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 3.87 करोड़ रूपए, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के कार्यालय का नवीन भवन लागत 1.25 करोड़ रूपए, म्हारो मण्डलेश्वर वॉल सेल्फी प्वाईन्ट विशेष निधि लागत 0.26 करोड़ रूपए, ऑफिस बिल्डिंग एक्स्टेंशन कार्य वार्ड क्रमांक 01 मुख्यमंत्री शहरी अधोहसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण कार्य लागत 0.24 करोड़ रूपए, पार्क निर्माण/ग्रीन स्पेस परियोजना-अमृत 2.0 कार्य लागत 0.14 करोड़ रूपए, भवानी माताजी के मंदिर से बीएसएनएल ऑफिसर तक सीसी रोड कार्य लागत 2.99 करोड़ रूपए, आश्रय स्थल कालीदास मैदान कार्य लागत 0.57 करोड़ रूपए, वार्ड क्रमांक 2, 14 एवं 09 में बीटी एवं सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 0.82 करोड़ रूपए, वार्ड र्कमांक 10, 12, 14, 1, 5, 2 में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 0.94 करोड़ रूपए तथा महेश्वर में सामुदायिक सुविधाओं का विकास कार्य की लागत 1.00 करोड़ रूपए का लोकार्पण किया गया।

 

3 जिले के 123 गांवों में सिंचाई के लिए पहुंचेगा नर्मदा का पानी

________________

 

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 982 करोड़ 59 लाख रुपये की महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना के पूर्ण होने पर खरगोन जिले की महेश्वर, धार जिले की पिथमपुर एवं इंदौर जिले की मऊ तहसील के कुल 123 ग्रामों के किसानों के खेत में सिंचाई के लिए नर्मदा का जल पहुंचेगा। इससे इन गांवों के किसानों का कृषि उत्पादन बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम को खेल युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण विधायक राजकुमार मेव ने दिया।

 

मुख्यमंत्री डॉं. यादव ने किया केलेन्डर का विमोचन

________________

 

मुख्यमंत्री डॉं यादव ने मॉ देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला खरगोन की ओर से वर्ष 2025 का केलेण्डर का विमोचन किया गया।

केलेण्डर में मुख्यमंत्री जी के द्वारा दशहरा पर्व पर मातुश्री की राजगादी पर किये गये पुष्प अर्पण और शस्त्र पूजन के चित्र प्रदर्शित किये गये है। शिव भक्तिनी मॉ अहिल्यादेवी होल्कर की शाही पालकी तथा उनके द्वारा किये गये पार्थिव शिवलिंक पूजन एवं मॉ अहिल्या के माता पिता, मातुश्री का जन्म स्थल तथा उनके पति एवं पूजा के स्थल के चित्र शामिल किए गये है।

कैलेण्डर में मॉ अहिल्या देवी जी द्वारा जारी की गई मुद्राएं, शस्त्र और शास्त्र के साथ उनकों राज कार्य करते हुए दर्शित किया गया है साथ ही कैलेण्डर में महेश्वर किला एवं घाट के विहंगम दृश्य एवं निमाड उत्सव के चित्रों की प्रस्तुति की गई है।

 

देवी मॉ अहिल्या बाई की जीवनी पर आधारित बुक लेट का भी विमोचन किया

________________

 

पुण्य श्लोका देवी अहिल्याबाई के यशस्वी जीवन पर आधारित गौरव गाथा के सबंध में जिला प्रशासन की भावपूर्ण प्रेरक प्रस्तुति के रूप में तैयार की गई पुस्तिका का शुक्रवार को मॉ अहिल्यादेवी की पावन नगरी में एतेहासिक पलों के बीच मुख्यमंत्रीजी एवं मंत्री परिषद् के सदस्यों की उपस्थिती में विमोचन किया जा रहा है।

गौरव गाथा के निर्माण में अपनी प्रतिभा, प्रज्ञा, साधना और श्रम से संघर्षमय परिस्थितियों में अपनी और अपने देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिये लोकमाता अहिल्याबाई ने सबलानारी होने का प्रमाण दिया है। लोकमाता का चरित्र देश की तरूणाई के लिए प्रेरणादायक रहा है। वे करूणारूपी, प्रजावत्सला राजमाता किसी देवी के अवतार के रूप थी। बचपन से ही धर्म के प्रति उन्में अगाध श्रद्धा और दृढता का भाव रहा है।

एक भारतीय वीर नारी की भाति उन्होने जिम्मेदारी का निर्वहन किया। वह झंझावतो से डटी रही, नारी जागरण के लिए अग्रदूत बनकर आई। होल्कर वंश की इन दीपशिखा का प्रकाश सदियो से जग मगाता रहा है। और जग मगाता रहेगा। भारतीय इतिहास में मॉ साहेब के नाम से अमर ह। शस्त्र और शास्त्र दोनो विधाओं में कुशल देवी माँ का यश रेवा के जल की तरह उज्जवल निर्मल विमल और धवल है।

पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन खरगोन द्वारा संकलित की गई यह बुकलेट कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रदाय की जा रही है। जो छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी ।

 

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर

________________

 

नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री नागर सिंह चौहान, सुमेर सिंह सोलंकी, ज्ञानेश्वर पाटिल, कविता पाटीदार, बालकृष्ण पाटीदार, सचिन बिरला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। आरम्भ में बालिका पूजन हुआ और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000