सिंदरी कल्याण केंद्र में ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा ध्वजा रोहन कर परेड की सलामी ली :

राष्ट्रीय ध्वज को दी गई सलामी

सिंदरी कल्याण केंद्र में ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा ध्वजा रोहन कर परेड की सलामी ली :

हर्ल प्रशासनिक भवन परिसर में वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक द्वारा ध्वजा रोहन कर परेड की सलामी ली गई:

प्रशासनिक एवं शिक्षण संस्थानों में झंडो तोलन किया गया :

सिंदरी एंव बलियापुर मे 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

एफसीआईएल सिंदरी यूनिट द्वारा कल्याण केंद्र मैदान में गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया। एफसीआईएल ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर अपने संबोधन पर उन्होंने आवास लीज पर आवेदन मार्च 2025 तक जमा करने की अंतिम तारीख बताया, वहीं दुकानों का पुराना किराया जमा कर व्यवसायी लीज ट्रांसफर का आवेदन दे सकते हैं साथ ही एफसीआईएल के बंद अस्पताल को खोलने के लिए पुनः कार्यवाही करने की बात कही। गणतंत्र दिवस परेड में निजी सुरक्षा गार्ड, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नृत्य द्वारा देशभक्ति के गीत पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

हर्ल प्रशासनिक भवन परिसर में हल वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक द्वारा ध्वजारोहणकर परेड की सलामी ली गई। अपने संबोधन पर उन्होंने कहा कि यूरिया का उत्पादन 23.05लाख एम टी एवं अमोनिया का उत्पादन 13.0 लाख मैट्रिक टन तक उत्पादन सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया है। साथी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत रांची में80 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसके अलावा सिंदरी शहर की जलापूर्ति के लिए ट्रीटमेंट प्लांट का दूसरा क्लेरिफायर की मरम्मत की जा रही है के बारे में बताया।
सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों ,बैंकों पुलिस कार्यालय, सहित शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर समारोह पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही कई सरकारी निजी स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड में वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन का इंडिया सिंदरी यूनिट में ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत, टासरा कोयला परियोजना में सेल महाप्रबंधक (प्रभारी) शिवराम बनर्जी, अदानी सीमेंट प्लांट सिंदरी, सिंदरी अनुमंडल पुलिस कार्यालय में डीएसपी अभिषेक कुमार सत्यम, सिंदरी थाना में प्रभारी संजय कुमार, बलियापुर थाना में थाना प्रभारी आशीष भारती, गौशाला ओपी में ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह, शिक्षण संस्थान बी आई टी सिंदरी में निदेशक पंकज राय, बलियापुर आईटीआई, झारखंड पब्लिक स्कूल में निदेशक ए आर अंसारी, सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी में प्राचार्य कमला कांत पाठक, डी ए वी सिंदरी में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी एवं मदर टेरेसा स्कूल शैल देवी पब्लिक स्कूल गौशाला सिंदरी एकल विद्यालय रांगा माटी में ध्वजारोहण किया गया।
*

इसके अलावा भाजपा, कांग्रेस ,राजद,प्रबुद्ध प्रकोष्ठ कार्यालय सिंदरी, बलियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास, अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार, बलियापुर प्रमुख पिंकी देवी, उप प्रमुख आशा देवी, जेपी हॉस्पिटल में ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000