झरिया अंचल में मनोज कुमार ओझा ने मांगा चार लाख रुपया पीड़ित ने मीडिया को बताया‌।

झरिया अंचल में मनोज कुमार ओझा ने मांगा चार लाख रुपया पीड़ित ने मीडिया को बताया‌।

बुधवार को झरिया अंचल के नाजिर बाबू पर चार लाख रुपया मांगने का आरोप : झरिया अंचल के नाजिर मनोज ओझा पर आरोप है की जामाडोबा एरिया जो झरिया अंचल का एक मामला भुअर्जुन से संबंधित है वही पीड़ित व्यक्ति राजू राय जो जैसी मलिक रोड धनबाद के रहने वाले का कहना है की जामाडोबा में मेरा एक पुश्तैनी जमीन है जो पंजी टू में नाम गलत चढ़ जाने से मेरा भूमि का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है और मैं आठ महीना से झरिया अंचल कार्यालय का चक्कर काट काट कर थक गया हूं लेकिन यहां कोई कर्मचारी बाबू सुनने वाला नहीं है वही झरिया अंचल के नाजिर मनोज ओझा के द्वारा 4लाख रुपया मांगा जा रहा है पंजी टू में नाम सुधारने के लिए एवं वही पीड़ित क्या कहना है कि नजीर मनोज ओझा के द्वारा मुझे धमकी दिया जा रहा है कि तुम एसडीएम के पास जाते हो और पेंरवी करवाते हो मैं ऐसा कलम चलाऊंगा कि तुम जिंदगी भर दौड़ते भागते रहोगे यह कहना है झरिया अंचल के नाजिर मनोज ओझा का एवं एक विषय की बात है की झरिया अंचल के नाजिर मनोज ओझा झरिया आंचल में लगभग 6 साल से पद स्थापित है यह एक जांच का विषय है वही जब हमारे संवाददाता झरिया अंचल अधिकारी से भू अर्जन पंजी टू संबंधित एवं नजीर के द्वारा 4लाख रूपया मांगे जाने पर बात करनी चाहिए तो अंचल अधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए वही एक मामला झरिया अंचल में और देखने को मिला सिंदरी B. B. M.K कॉलेज के छात्रा अँनु यादव का आरोप है की इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए आज लगभग 20 दिन आवेदन किया हो गया और मैं 6 दिन से झरिया अंचल का चक्कर काट रही हूं मेरा एडमिशन का लास्ट डेट चल रहा है और मुझे इनकम सर्टिफिकेट का सख्त जरूरी है लेकिन अंचल कार्यालय में कोई सुनने वाला नहीं है एवं झरिया अंचल दलालों का अड्डा बन चुका है:

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000