झारखंड में सादा पान मसाला को भी प्रतिबंधित की तैयारी! स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दिए सख्त निर्देश*

*झारखंड में सादा पान मसाला को भी प्रतिबंधित की तैयारी! स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दिए सख्त निर्देश*

रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत आज स्वास्थ्य मुख्यालय नामकुम में राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी भाग लिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में पीसी पीएनडीटी एक्ट, टीबी मुक्त झारखंड सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

 

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बयान

 

कार्यक्रम के दौरान राज्य में गुटखा और नशीली दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताते हुए डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए. बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि झारखंड में सादा पान मसाला भी प्रतिबंधित किया जाएगा, क्योंकि इसके नाम पर दुकानों में खुलेआम गुटखा बेचा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि गुटखा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से झारखंड के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं, जिससे वे गलत राह पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त नहीं करेगी कि राज्य का युवा नशे की गिरफ्त में जाए’

 

दवा दुकानों की तत्काल और गहनता से जांच शुरू करें- डॉ इरफान अंसारी

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि दवा दुकानों की तत्काल जांच शुरू की जाए, क्योंकि कई मेडिकल स्टोर्स में नशीले सिरप और स्टेरॉयड धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, जो युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं. मंत्री ने सभी सिविल सर्जनों और ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री होती पाई गई, तो वे स्वयं भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000