बृहस्पतिवार सुदामडीह के रैयत एवं ग्रामीणों के द्वारा किया गया प्रदर्शन बीसीसीएल के खिलाफ।

बृहस्पतिवार सुदामडीह के रैयत एवं ग्रामीणों के द्वारा किया गया प्रदर्शन बीसीसीएल के खिलाफ।

महाप्रबंधक एवं भौरा ओ पी के अमित कुमार कर रहेमनमर्जी ।

ए एस पि कौलियरी सूदामडिह फायर पैच में,

प्रबंधक का गरिबों ग्रामीणौ पर कहर

सुदामदीह फायर पैच में फिर से प्रबंधन द्वारा को रास्ते को काटने का प्रयास किया गया है जिसका ग्रामीणो ने पुरजोर विरोध किया एवं घंटे तक आउटसोर्सिंग के कामों को बंद करके रखा ग्रामीणों का कहना था कि जो रोड पहले काटे थे वह रोड फिर से हमें चालू कर दें और अपना यह रोड फिर से काट ले यह बात प्रबंधन ने पहले भी कहा था कि आपका अगर यह नया रोड कटेगा तो पुराना रोड को चालू किया जाएगा इसके बाद भी प्रबंधन का उग्र रवैया है एवं मनमानी कर रहे हैं

आज धरना प्रदर्शन सुदामडीह रैयतों तथा ग्रामीणों को द्वारा किया गया सुदामडीह क्षेत्र में हाय हाय रैयतों ने कि नारे बाजी लगाया गया

थाना सुदामडीह क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय के बग़ल में बसे हुए थाना बस्ती के लोगों

ने बीसीसीएल प्रबंधक जी एम ओपन कास्ट आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ आज धारणा प्रदर्शन लोगों ने थाना जाने वाले रास्ते में

उतरे जमकर नारेबाजी की ग्रामीण के द्वारा

बूढ़े बुजुर्ग नौजवान व्यक्ति एवं लेडिस महिला छोटे-छोटे स्कूल के बच्चे एवं बच्चियों के द्वारा रास्ता खुलवाने का दरमियान लोगों ने धरना प्रदर्शन किया आज दिनांक 30 जनवरी 2025 समय तीन बजे दिन में ग्रामीणों ने रास्ता दिया जाए नजदिकी स्कूल कॉलेज दवा दुकान हॉट बाजार बैंक पोस्ट ऑफिस एवं दवा की दुकान करने में आसानी हो ड्यूटी करने वाले लोग परेशानियों से बच्चे रात-गिरता घटना हो सकती है तीन दिनों से हम लोग दिक्कत का सामना कर रहे हैं आवा गमन ठप है आवागमन को बन्द रास्ते को अति शीघ्र चालू किया जाए स्कूल के छात्र एवं छात्राएं बच्चे देश का भविष्य है जैसे पहले कि तरह पथ निर्माण चालू था

आवागमन कर रहे थे उसी तरह लोग आवागमन करेंगे इसी रास्ता को खुलवा दिया जाए अंयथा पहले आवागमन रास्ते को चालू कर दिया जाएगा रैयत गौतम कुमार रवानी का कहना है कि रास्ता दिया जाए समय रहते हुए ही मैंने लिखी शिकायत अपने नजदीकी थाना सुदामडीह मैं ने एक लिखित आवेदन दिया लेकिन लेने से इंकार किया गया इसके बाद लिखिए शिकायत एसएसपी धनबाद को दी गई है हम ग्रामीण वासियों ने रास्ते

कोल माइनस रेगुलेशन (C.M.12) 2017 के नियंत्रों ताम पर रख कर थाना केअर तथा अगल-बगल के पड़ोसी रहने वाला है। गया

फिर भी थाना प्रभारी ध्यान नहीं दिया

ऐब D.G.M.S को चुप रहना उचित नहीं है।

इसकी लिखित शिकायत D.C, DHANBAD

SSP DHANBAD

G.M.S, JhariaM.L.A Nissha दिया गया

बंद हुए रास्ते खुलने के नारे लगाए ऊंचे अधिकारी विरूद्ध मुर्दाबाद मुर्दाबाद

बंध रास्ता को चालू किया जाए।

ईस कार्य के लिए अनेकों लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000