तेजस्वी यादव ने महाकुंभ भगदड़ मामले में सरकार से मांगा जवाब, कहा- सही आंकड़ा जानना जरूरी*

*तेजस्वी यादव ने महाकुंभ भगदड़ मामले में सरकार से मांगा जवाब, कहा- सही आंकड़ा जानना जरूरी*
पटना: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ मामले में विपक्ष सरकार से मौतों का सही आंकड़ा पूछ रही है. सोमवार को सदन में विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया. अब इस मामले में विपक्षी सांसदों के समर्थन में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आ गए हैं. तेजस्वी ने कहा कि अगर महाकुंभ में भगदड़ हुई है, तो जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इतनी बड़ी घटना हुई है, तो जिम्मेदारी लेनी तो बनती है. कुंभ में कितने लोग मारे गए. लेकिन, कोई कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा. अगर सदन में विपक्ष इस मुद्दे को उठा रहा है, तो इसमें गलत क्या है. मैं समझता हूं कि इस मामले में सरकार कि जिम्मेदारी बनती है कि वह बताए कि कितने लोगों की मौत हुई.
दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट