झरिया अंचल नाजीर लठैतों के बल पर चलाना चाहते हैं अंचल

झरिया अंचल नाजीर लठैतों के बल पर चलाना चाहते हैं अंचल
जोशी न्यूज के रिपोर्टर और छायाकार को दे डाली धमकी
धनबाद । धनबाद जिला में इन दिनों संवाददाताओं पर अपराधियों की दबिश बढ़ती जा रही है और जिला प्रशासन वातानुकूलित कमरे में आराम फरमा रही है। पिछले दिनों बाघमारा के निकेश पाण्डेय को अपराधियों द्वारा अपहरण करने की कोशिश का विडियो वायरल होने के बाद भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं झरिया अंचल के नाजीर मनोज ओझा की दबंगई इन दिनों बढ़ गई है। हीरापुर निवासी सावित्री देवी ने आनलाईन पंजी टू में नाम सुधारने के लिए 4 लाख रुपए माँगने का आरोप झरिया नाजीर पर लगाया था। इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से भी की गई है। इसके समाचार संकलन के लिए पहुँचे जोशी न्यूज के रिपोर्टर मो मुजाहिर व छायाकार दीपक गुप्ता ने इसकी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की। परंतु इस प्रकार की खबर पूर्व में लगाए जाने को लेकर दबंग झरिया नाजीर मनोज ओझा लठैतों को बुलाकर रिपोर्टर और छायाकार को धमकी दिलवाई। इसकी शिकायत झरिया अंचलाधिकारी मनोज सिंह और वरीय पदाधिकारियों से की गई है। जोशी न्यूज के संचालक नरेन्द्र जोशी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से सच्ची पत्रकारिता करने में दिक्कतें आ रही हैं। जिला प्रशासन एक सप्ताह में झरिया नाजीर मनोज ओझा सहित लठैतों पर कार्रवाई नहीं करती है तो पूरी जोशी न्यूज की टीम धनबाद समाहरणालय में अनशन करेगी।