वेद व्यास आवास योजना” के तहत् दुमका जिले के सक्रिय अथवा परम्परागत मत्स्य पालक

“वेद व्यास आवास योजना” के तहत् दुमका जिले के सक्रिय अथवा परम्परागत मत्स्य पालक

/ मछुआ जो मत्स्य उत्पादन / मत्स्य बीज उत्पादन / प्राकृतिक जल संसाधानों में मछली पकड़ने / मत्स्य ब्रिकी में सक्रिय रूप से जुड़े योग्य कृषकों का लाभुक के रूप में चयन के लिए उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न मत्स्य विभागीय चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

उक्त योजना के लिए गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले, कच्चे मिट्टी से बने अथवा फूस के मकान में रहने वाले मछुआ / मत्स्य पालक को प्राथमिकता दी जानी है साथ ही ऐसे लाभुकों को दोबारा लाभ नहीं दिया जाना है जो पूर्व संचालित विभागीय मछुआ आवास योजना अथवा इन्दिरा आवास योजना या समतुल्य आवास / राज्य सरकार की आवास योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सरकार द्वारा दुमका जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य यथा- लघुशीर्ष-796-जनजातीय क्षेत्रीय योजनान्तर्गत-25 यूनिट तथा लघुशीर्ष-789-अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजनान्तर्गत-05 यूनिट, कुल-30 यूनिट वेद व्यास आवास निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कुल 249 आवेदन मत्स्य कार्यालय को प्राप्त हुए जिसमें क्षेत्रीय पदाधिकारी के स्तर से भौतिक सत्यापन उपरातं 151 आवेदकों के नामों की अनुशंसा आवासीय लाभ हेतु की गई, उनमे से चयन समिति द्वारा लक्ष्य के अनुरूप 30 योग्य आवेदकों का चयन आवास निर्माण हेतु लाभुक के रूप में किया गया। सरकार द्वारा प्रति यूनिट आवास निर्माण हेतु मो0 1,91,200/- रू० मात्र स्वीकृत है उक्त अवसर पर दुमका जिले के माननीय विधायक शिकारीपाड़ा विधानसभाक्षेत्र एवं माननीय विधायक, जरमुण्डी विधानसभाक्षेत्र, जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, दुमका, सरकार द्वारा मनोनित मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रतिनिधि, सरकार द्वारा मनोनित मत्स्य पालक के प्रतिनिधि एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी लाभुक चयन समिति सदस्य के रूप में भाग लिए।
दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image