भाकपा माले का कतरास अंचल सम्मेलन साव धर्मशाला लिलोरी स्थान(कतरास) में संपन्न हुआ।

भाकपा माले का कतरास अंचल सम्मेलन साव धर्मशाला लिलोरी स्थान(कतरास) में संपन्न हुआ।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के बतौर पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ0 हलधर महतो उपस्थित हुए।
सम्मेलन में पर्यवेक्षक के बतौर जिला सहसचिव कॉ0 कार्तिक प्रसाद मौजुद थे।
सम्मेलन के पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में कार्तिक महतो,कामता नोनिया,धानू देवी,सरस्वती देवी,टिन्कू पंडित की अध्यक्षता व संचालन भेरवनाथ महतो ने किया।
सम्मेलन के पुर्व में कॉ0 बिनोद लहरी,कॉ0 जगरनाथ सिंह, कॉ0 रुपलाल कुम्भकार को श्रद्धांजलि दी गई तथा इनलोगो सहित तमाम शहीदों के याद मे एक मिनट का मौन रखा गया।
सम्मेलन क उदघाटन भाषण के बतौर मुख्य वक्ता कॉ हलधर महतो ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है।हमारे देश के नागरिकों को जंजीरों में जकड़ कर अमेरिका के तानाशाह भेज रहा है। 56 इंच के तानाशाह चुप्पी साधे हुए है। विदेशमंत्री का ब्यान और भी शर्मनाक है कि अवेध प्रवासियों को अमेरिका का नीति के तहत बेड़िया ही है। केवल 104 नागरिकों का अपमान नही है पुरे देश के नागरिकों का अपमान है। आज हमारी पार्टी पुरे देश मे प्रतिवाद दिवस मना रही हैं। हम इस सम्मेलन के माध्यम से निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिये।
धनबाद जिला में बीसीसीएल के आउटसोर्सिग कंपनी के गुंडों के द्वारा मजदूरों किसानों पर बम गोलियाँ चला रही हैं। जिनकी जमीन पर कोयला खनन करती हैं। खरखरी की घटना के बाद कल जीनागौड़ा क्षेत्र में गोलियाँ चली कई किसान विस्थापित गंभीर रुप से घायल हुए हैं।झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि बीसीसीएल प्रबंधन के साथ-साथ आउटसोर्सिग कंपनी के प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे।
सम्मेलन मे 25 प्रतिनिधियों ने अपना-अपना विचार दिया।
पर्यवेक्षक के देखरेख मे 33  सदस्यीय अंचल कमिटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से कॉ0 भेरवनाथ महतो सचिव चुने गए। सम्मेलन के वक्ता में जिला सचिव बिंदा पासवान,नकुलदेव सिंह,सुभाष सिंह, सुभाष चटर्जी, बलदेव वर्मा, भोला सिंह, मुकतेशवर महतो, शेख रहीम, ठाकुर महतो,सुनिल महतो,ब्रजेश सिंह, के पी दत्ता, माणिक महतो,लखन भुईया,विजय पासवान, बुटन सिंह,करण पासवान सहित 77 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000