कांको मोड़ (राजगंज) में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला समिति द्वारा आहूत व वरीय नेता रतिलाल टूडू

कांको मोड़ (राजगंज) में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला समिति द्वारा आहूत व वरीय नेता रतिलाल टूडू के अगुवाई में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी अमर बलिदानी *बाबा तिलका माँझी* के 275 वां जयंती मनाई गई । इस अवसर पर आज एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शिबू मांझी ने व संचालन प्रफुल्ल मंडल ने किया। वहीँ जिला संयोजक मण्डली के सदस्यों व आगन्तुक सभी अतिथियों ने कांको मोड़ पर अवस्थित बाबा तिलका मांझी के आदम कद प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर कर उनको नमन किया। वक्ताओं ने कहा बाबा तिलका मांझी संथाल समुदाय के पहले आदिवासी नेता थे। इन्हें इतिहास के पन्नों में वो सम्मान नहीं मिला जो दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों को मिला। जिसे लेकर संथाली समाज के लोग आज भी अपने आप को छला हुआ महसूस करते हैं। इस सभा मे प्रमुख रूप से लखी सोरेन,मन्नू आलम,डॉ नीलम मिश्रा,रमेश टूडू,अल्लाउद्दीन अंसारी,जग्गू महतो,मीणा हेम्ब्रम,रंजीत महतो,मंटू चौहान,अमित महतो,शिवप्रसाद महतो,प्रफुल मंडल,अमीर खान,बिरजू सोरेन,उमेश ऋषि, राजेन्द्र प्रसाद राजा,मानस टूडू,प्रवीण लाला,अनिल टूडू,बसंत महतो,सनातन सोरेन,कंचन महतो,शिबू माँझी,अताउर अन्सारी,महाबीर हँसदा,सहजाद अन्सारी,डब्लू बसकी,मुन्ना सिद्दीकी,रितिक सिंह,लखन लाल टूडू,दिलीप हेम्ब्रम,राज आनंद सिंह,सहजाद आलम,बाबुजन टूडू आदि कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000