पाथरडीह थाना क्षेत्र में चोरों का दबंगई पुलिस की लापरवाही से मार खाए होमगार्ड के जवान।

पाथरडीह  थाना क्षेत्र में चोरों का दबंगई पुलिस की लापरवाही से मार खाए होमगार्ड के जवान।

सेल चासनाला कोलियरी में इन दिनों कोयला लोहा चोरों का आतंक कायम है।गुरुवार को रात्रि 12: बजे चासनाला कोलियरी के सेंट्रल स्टोर ,सीमेंट गोदाम के निकट रात्रि ड्यूटी जा रहे होमगार्ड के जवानों को 25 कि टोली 25 कि टोली 25 कि टोली 25कि टोली100से लगभग की संख्या में लोहा चोरों ने होम गार्ड के जवानों पर हमला बोल दिया 25और 25 के टोली बनाकर।और सात जवानों की जम कर पिटाई कर दी। डीप माइंस स्थित मजदूर चौक पर एवं काटा घर की निकट चोरों ने होम गार्ड के जवानों की पिटाई कर दी टॉर्च और सॉल्व भी छिन लिए।

जिसके बाद सेंट प्लांट गार्ड बैरक में घुस कर चोरों ने जम कर आतंक मचाया। और कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे कोई मेरा बाल-बाका नहीं कर पाएगा आज के बाद यहां पर मत आना नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा दरवाजा तोड़ कर खाना बनाने वाला कुकर, देगकची बर्तन,राशन आदि तहस नहस कर दिया।तथा बैरक में गार्ड शिव दास चटर्जी का लाठी डंडे लोहे के रड से मार कर हाथ तोड़ दिया और सिने का बाईं पसली मार कर टूट गया।जब की राम प्रवेश की जम कर पिटाई करने के बाद मोबाइल छीन लिया।वही अरविंद कुमार ,धनेश चौधरीं,प्रेम ललित,जीत लाल राय,राम प्रवेश सिंह,राकेश यादव,सहित एक दर्जन होमगार्डों को जम कर पिटाई कर दी ।जिस के विरोध में होम गार्ड के जवान शुक्रवार को प्रथम पाली में ड्यूटी नहीं गए जान कि डर की वजह से

सेल अधिकारी वा सुरक्षा गार्ड इंचार्ज हरेंद्र सिंह के काफी समझाने बुझाने के बाद दूसरे पाली में होम गार्ड के जवान ड्यूटी पर गए। इसे साफ पता चलता है कि वे लोग लेडिस और जेंट्स कितने डरे और समय हुए हैं।

 

बताते है कि सेंट्रल स्टोर के निकट सीमेंट गोदाम में लोहा चोरों ने गुरुवार को दो टन लोहे का स्क्रैप चोरी के लिए दीवाल तोड़ कर रख दिया था।जिसे सेल प्रबंधन ने दीवाल की जोड़ाई कर दी थी। जिसके बाद चोरों ने कोलियरी क्षेत्र के सेंट्रल स्टोर,मजदूर चौक,काटा घर एवं सेंट प्लांट गार्ड बैरक में जगह जगह हमला बोल कर गार्डों की वर्दी देख देखकर पिटाई की। गार्ड बताते हैं कि लगभग करीब 100सेअधिक की संख्या में चोर थे।

वही घायल जवान शिव दास चटर्जी का नजदिकि चासनाला सी एच सी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कराया गया।

होम गार्ड के इंचार्ज हरेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की लिखित शिकायत पाथर डीह थाना में दे दी गई है।

पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद छायाकार दीपक कुमार गुप्ता कि खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000